राजकुमार के भाई राकेश (35) के पर बच्चे के कान छेदन का कार्यक्रम पर आयोजन था। इस दौरान डीजे साउंड लगाया गया था। जिसके दौरान साउंड सिस्टम पर संगीत बजाया जा रहा था। राजकुमार ने डीजे बंद करने को कहा। इसके बावजूद राकेश के घर पर नाचे गाने का कार्यक्रम जारी रहा। इसी बात को लेकर राजकुमार गुस्से में आ गया।
सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक पारिवारिक समारोह में संगीत बंद करने और नाचने से रोकने पर एक युवक की उसके छोटे भाई ने ही कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी देते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
साउंड सिस्टम बजाने को लेकर दोनों भाइयों में हुआ था विवाद
सतना जिले के कोठी थाना अंतर्गत के मौहार गांव में शुक्रवार की रात हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी राजकुमार कोल (30) को गिरफ्तार किया। कोठी पुलिस थाने के प्रभारी रूपेंद्र राजपूत ने बताया कि राजकुमार के भाई राकेश (35) के पर बच्चे के कान छेदन का कार्यक्रम पर आयोजन था। इस दौरान डीजे साउंड लगाया गया था। जिसके दौरान साउंड सिस्टम पर संगीत बजाया जा रहा था। राजकुमार ने डीजे बंद करने को कहा। इसके बावजूद राकेश के घर पर नाचे गाने का कार्यक्रम जारी रहा। इसी बात को लेकर राजकुमार गुस्से में आ गया।
भाई को मारने के बाद पुलिया के नीचे छिपा था आरोपी
पुलिस ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच बहस हो गई। उसी गुस्से में आकर राजकुमार ने राकेश पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी घटनास्थल से भाग गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पूरे परिवार में कोहराम मच गया। खुशियों के आंगन में मातमी चीत्कार उठने लगी। राकेश की पत्नी पूजा कोल ने राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस उसे तलाश रही थी। मुखबिर की सूचना पर उसे गांव की पुलिया के पास पकड़ लिया। वह उसी पुलिया में छिपा हुआ था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और अपराध में इस्तेमाल हथियार जब्त कर लिया गया है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। लिखा पढ़ी की कार्रवाई करके उसे जेल भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें....
Jaunpur News: बेटे के लिए लड़की देखकर हंसी खुशी घर लौट रहा था परिवार, काल ने रोक दिया रास्ता, 7 की मौत, 2 घायल
Last Updated Mar 10, 2024, 2:33 PM IST