नई दिल्ली- 973 वादों के साथ जारी इस घोषणापत्र में व्यावहारिक रूप से मतदाताओं के किसी भी क्षेत्र और खंड को छोड़ा तो नहीं गया है लेकिन शिवराज सिंह चौहान की अगुआई वाले सरकार के खात्में का प्रयास साफ रूप से दिख रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी के मुताबिक किए गए वादों के फेहरिस्त में 75 राज्य में पार्टी के लिए केंद्रीय एजेंडा हैं।  

No automatic alt text available.

कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के दामों से महंगाई बढ़ने का हवाला दे, इससे राहत देने की बात कही तो किसानों से 2 लाख तक के ऋण को माफ करने का वादा किया है। 

पार्टी के तरफ से जारी घोषणापत्र में राज्य में भ्रष्टाचार को मुद्दा बताया गया है और इसके हल का वादा किया गया है। साथ ही रोजगार के अवसर बढ़ाने का वचन दिया गया है। 

कांग्रेस के घोषणापत्र की मुख्य बातें-

Image may contain: text

 

Image may contain: text

Image may contain: text