इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में डोली से पहुंची नई नवेली दुल्हन की तीसरे दिन ही अर्थी ही उठ गई। 25 साल की युवती ने 72 घंटे पहले ही अपनी मांग में अपने पति के नाम का सिंदूर भरा था और 7 जन्मों तक साथ निभाना का वायदा करके ससुराल की देहरी पर पहुंची थी। उसे क्या मालूम था कि उसका नव दांपत्य जीवन महज चंद घंटों का है। काल के क्रूर निर्णय ने इस नव विवाहित युवती को मौत की नींद सुला दिया। घटना से परिवार से लेकर पुलिस वाले तक हैरान है।

27 फरवरी को विदा होकर ससुराल गई थी पूजा
इंदौर महानगर के बड़ा गणपति इलाके की रहने वाली 25 साल की पूजा शर्मा की शादी बीती 26 फरवरी को अजय शर्मा (28) निवासी हुकुमचंद कॉलोनी के साथ धूमधाम से हुई थी। इस नए रिश्ते से दोनों परिवार काफी खुश थे। 27 फरवरी को पूजा शर्मा को उनके माता-पिता ने डबडबाई आंखों से अपने आंगन से विदा करके ससुराल भेजा था। बेटी की विदाई से दुखी माता-पिता इस बात से खुश थे कि उनकी बेटी का नव दांपत्य जीवन शुरू हो गया है।

रात में ही अस्पताल लेकर भागे परिजन
27 फरवरी को पूजा और अजय शर्मा की सुहागरात थी पूजा अपने कमरे में थी रात में अजय शर्मा जब कमरे में पहुंचा तो पता चला की पूजा की तबीयत खराब हो गई है। हालत बिगड़ती देख घरवाले पूजा को लेकर सांवेर रोड स्थित अस्पताल पहुंचे। जहां उसे तत्काल भर्ती कर लिया गया। 2 दिन तक उसका इलाज चलता रहा, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। बीती रात पूजा ने आखिरी सांस ली। डॉक्टर ने उसे जैसे ही मृत घोषित किया, उसका पति अजय शर्मा दहाड़ मारकर रोने लगा। उसकी तो मानो दुनिया बसाने से पहले ही उजड़ गई हो। परिवार के अन्य लोग भी बिलख पड़े, लेकिन ऊपर वाले के निर्णय के आगे सिवाय रोने और चीखने चिल्लाने के, कुछ नहीं कर पा रहे थे।

बिलखते परिजनों के दिमाग में घूम रहे अनगिनत सवाल
मांग में सजा सिंदूर और हाथों में लगी मेहंदी के रंग इतने चटक थे कि मौत की नींद सोई पूजा, ऐसे लग रही थी कि मानो बस उठने वाली है। कौन सी ऐसी बीमारी थी, अचानक क्यों तबीयत बिगड़ी, जो उसके मौत का कारण बन गई। ये सारे सवाल अभी निरुत्तर हैं। इंदौर पुलिस का कहना है कि शादी के तीन दिन बाद ही पूजा शर्मा की संदिग्ध मौत हुई है। इसकी जांच की जा रही है। आत्महत्या जैसी स्थिति से पुलिस ने इनकार किया है। पूजा की मौत से दोनों परिवार गहरे सदमे में है।