नई दिल्ली- पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा चरम पर है, साम-दाम-दंड-भेद सबका सहारा लिया जा रहा है। कोई भी सियासी दल अपने प्रतिद्वंदी को बख्शने के मूड में नहीं है। वीडियो वायरल हुआ है मध्य प्रदेश से। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ विवादित बोल बोलते हुए सुने जा सकते हैं। 

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के विवादित वीडियो को प्रदेश बीजेपी के ट्वीटर हैंडल से शेयर किया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इसे रीट्वीट किया है। विडियो में कमलनाथ कहते हुए नजर आ रहे हैं, "कोई कहता है इसके ऊपर तो चार केस हैं। मैं तो कहता हूं होएं बड़े पांच। मैं तो बड़े स्पष्ट रूप से कहता हूं कि मुझे तो जीतने वाला चाहिए।"

राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर अकाउंट पर विडियो शेयर करते हुए लिखा है, "अगर यही कांग्रेस की राजनीति है तो....बाकी जनता खुद समझदार है, वही फैसला करेगी कि 28 नवंबर को मतदान कर किसे विजयी बनाएगी।"


मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का यह बयान दागी उम्मीदवारों को टिकट देने के बाबत आया है। जिसमें समर्थकों के भीच बैठे कमलनाथ यह कहते हुए साफ सुने जा सकते हैं कि किसी के ऊपर कितने भी केस हो, उन्हें फर्क नहीं पड़ता, बस जीतने वाला उम्मीदवार होना चाहिए। 


मतदान से पहले बीजेपी को कांग्रेस पर हमला करने का बड़ा मौका मिल गया है। पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने विडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा है, ''कोई कहता है चार केस हैं, कोई कहता है पांच केस हैं, होएं कितने भी केस हमें तो बस जीतनेवाला चाहिए। यह कांग्रेस की मूलभूत विचारधारा है कि अपराधियों को राजनीति में बढ़ावा मिले। यह मध्य प्रदेश कांग्रेस की हताशा को भी दिखाता है।"

मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को विधानसबा चुनावों में मतदान होने हैं। बीजेपी कांग्रेस दोनों पार्टियों की तरफ से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। बीजेपी ने 177 उम्मीदवारों की तो कांग्रेस ने 155 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर  दिया है। राज्य में विधानसभा की 230  सीटों पर वोटिंग होनी है।