गाजीपुर। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को गाजीपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर के एक और मामले में दस साल की सजा सुनाई है। पांच लाख रुपए जुर्माना भी चुकाना होगा। पूर्व में भी माफिया अंसारी को गैंगेस्टर के केस में 10 साल की सजा हो चुकी है। कांग्रेस के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के भाई अवधेश राय मर्डर केस में मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा मिल चुकी है। माफिया मुख्तार को अब तक कुल 7 मामलों में सजा का निर्णय दिया जा चुका है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई सुनवाई

एमपीएमएलए कोर्ट ने शुक्रवार को गाजीपुर के करंडा थाने में दर्ज केस में फैसला सुनाया। सोनू यादव को भी पांच साल की सजा सुनाई गई है। साथ ही 2 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई। बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को पेश किया गया। गैंगस्टर एक्ट के तहत ये केस 2009 में दर्ज किया गया था। करंडा क्षेत्र के सबुआ निवासी कपिलदेव सिंह मर्डर और मुहम्मदाबाद के अमीर हसन की हत्या के प्रयास को बेस बनाया गया था। अदालत में बीते 17 अक्तूबर को बहस पूरी हो गई थी। गुरुवार को कोर्ट ने दोनों आरोपियों को दोषी करारा था। मुख्तार अंसारी पर बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के बाद साल 2005 में गैंगस्टर का केस दर्ज हुआ था। 29 अप्रैल 2023 को इस मामले में कोर्ट ने मुख्तार को 10 साल की सजा के अलावा 4 लाख का जुर्माना अदा करने का फैसला सुनाया था। 

मुख्तार के खिलाफ दर्ज हैं 61 केस

माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ कुल 61 केस दर्ज हैं। उनमें से दर्जन भर से ज्यादा केस विचाराधीन है। अब तक कुल 7 केस में सजा सुनाई जा चुकी है। मुख्तार के सगे भाई अफजाल अंसारी के पर 7 केस, पत्नी अफशा अंसारी के खिलाफ 11, बेटे अब्बास अंसारी पर 8 और उमर अंसारी पर 6 केस दर्ज हैं। 

साले बहनोई और चचेरे भाई भी हैं आरोपी

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी नकिहत बानों के खिलाफ एक केस दर्ज है। भाई शिबगहतुल्ला अंसारी के खिलाफ तीन केस दर्ज है। साले अनवर शहजाद, शरजील रजा और चचेरे भाई मसूर अंसारी के खिलाफ 6-6 केस दर्ज हैं। साले अताउर्रहमान पर 7 केस दर्ज है।  बहनोई एजेजुल हक के खिलाफ 4 केस और चचेरे भाई गौस मोहिइउद्दीन पर 2 केस दर्ज है। मुख्तार की पत्नी अफशा अंसारी अब तक फरार हैं। उनके साले जेल में बंद हैं। विधायक बेटा अब्बास अंसारी भी चित्रकूट जेल में है।

ये भी पढें-10वीं पास इस लड़के ने कर दिया कमाल...कबाड़ में खड़ी बोलेरो गाड़ी अब कूटती है धान, आ रही किसानों के काम