लालू प्रसाद यादव में महाभारत चल रहा है। हर कोई अपने को एक दूसरे से बड़ा साबित करने की कोशिश कर रहा है। लालू रांची के रिम्स अस्पताल में हैं तो राबड़ी बेबसी होकर इस पूरे माहौल को देख रही है। वहीं अभी राजद से बगावती तेवर अपनाए तेज प्रताप यादव की पार्टी के भीतर ताकत लगातर कम हो रही है। लिहाजा अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने भाई तेजस्वी यादव या उनके किसी खास व्यक्ति को दुर्योधन की उपाधि दे डाली।

बिहार के पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने करीबी को टिकट न मिलने पर लगातार अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। लेकिन पार्टी में लगातार उनकी हैसियत कम होती जा रही है। दो दिन पहले ही राजद ने अपना चुनावी कैंपेन गीत लॉच किया तो इसमें उन्हें कम समय दिया गया। जबकि इस डेढ़ मिनट के गीत में तेजस्वी और लालू प्रसाद यादव को वरियता मिली है। लालू भी अपने छोटे बेटे को आर्शीवाद देते हुए कह रहे हैं कि तेजस्वी को आगे बढ़ाना है।

लिहाजा इससे लालू प्रसाद यादव के परिवार में तल्खी और ज्यादा बढ़ गयी है। लालू प्रसाद यादव के परिवार में अभी भी सब कुछ सही चलते हुए नहीं दिख रहा है। तेज प्रताप यादव ने करीबी को टिकट न मिलने पर लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर परोक्ष तौर से तेजस्वी यादव के किसी खास व्यक्ति को 'दुर्योधन' कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उनका सर्वनाश तय है।

तेज प्रताप कुछ पहले ही कह चुके हैं कि कोई उनके परिवार को खत्म करना चाहता है और इसलिए उसने तेजस्वी के आसपास चापलूसों की फौज लगा दी है। गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव कुछ समय पहले तेजस्वी यादव  को 'अर्जुन'  बताते हुए खुद को 'कृष्ण' बताया था। हालांकि तेज प्रताप यादव  ने राष्ट्रीय जनता दल को  छोड़ने की खबरों का खंडन किया था और पिछले दिनों राजद से 'लालू-राबड़ी मोर्चा' का गठन किया था।