मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सभी रिकार्ड तोड़ दिए है और एक दिन में सबसे ज्यादा 9,518 नए मामले आए हैं। वहीं राज्य में नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3.10 लाख के पार हो गई है। वहीं राज्य में इसी दौरान 258 और मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। जिसके बाद राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,854 हो गया है।

राज्य में पहली बार एक दिन में 9,000 का आंकड़ा पार किया है। वहीं पुणे में भी एक दिन में सबसे ज्यादा 1812 मामले दर्ज गए हैं। हालांकि पुणे की तुलना में मुंबई में कम मामले दर्ज किए गए हैं और आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में 1038 नए मरीज आए हैं। इसके बाद मुंबई में कुल मामलों की संख्या 1,01,388 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में बीमारी के कारण 258 संक्रमितों ने दम तोड़ा है और इसमें 64 संक्रमित मुंबई के हैं जबकि 149 मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) के हैं। वहीं राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ठाणे जिले के कल्याण डोम्बिवली क्षेत्र में भी एक दिन में सबसे ज्यादा 475 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद एमएमआर के इस भाग में मामले 18,115 हो गए हैं।

वहीं ठाणे शहर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है और अब तक 17,226 मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद एमएमआर क्षेत्र में रविवार तक कुल मामले 1,99,835 हो गए हैं और 8,220 संक्रमितों की मौत हुई है। पुणे के पास पिंपरी चिंचवड शहर में भी पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 851 नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटे  में नासिक शहर में 471 नए मामले आए हैं जबकि औरंगाबाद नगर में 194, कोल्हापुर जिले में 193, सोलापुर जिले में रिकॉर्ड 226, पुणे जिले में 386 और जलगांव जिले में 104 नए मरीजों की पहचान हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब राज्य में 1,29,032 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि पुष्ट मामलों की संख्या 3,10,455 है। इसके साथ ही राज्य की रिवकरीद दर 54.62 फीसदी है और मृत्यु दर 3.82 फीसदी है।