मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और रविवार को कोरोना के सबसे ज्यादा  5493 मामले सामने आए हैं।  जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,64,626 हो गई। वहीं रविवार को  कोरोना संक्रमण के कारण 156 मरीजों की मौत हुई है और इसके बाद राज्य में मरने वालों का संख्या बढ़कर 7,429 तक पहुंच गई है।
राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से जो 156 मौतें हुई हैं उसमें  60 मौतें पिछले 48 घंटे के दौरान हुई है। वहीं इस दौरान राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 2330 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जबकि राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 86,575 मरीज उबर चुके हैं। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 70,607 हो गई है।

जानें राज्य से सटे दो राज्यों का हाल

राज्य में कोरोना के संक्रमण के मामलों  में लगतार इजाफा हो रहा है और राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 624 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31,397 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 19 लोगों के संक्रमण से मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,809 तक पहुंच गई है। वहीं अब तक राज्य की राजधानी अहमदाबाद में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,480 हो गई है जबकि 1,423 लोगों की मौत भी संक्रमण से हुई है।

मध्य प्रदेश में 13 हजार पार पहुंचे कोरोना के मामले

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के  221 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 13,186 तक पहुंच गई। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में इन्दौर में 40 और भोपाल में 35 मामले सामने आए हैं जबकि राज्य के 23 जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। 
वहीं राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 557 हो गई है।