महाराष्ट्र से मोहब्बत में तकरार का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक आईएएस अफसर के बेटे ने अपनी गर्लफ्रेंड को होटल के बाहर गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। टक्कर लगने से आरोपी की गर्लफ्रेंड गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता ने इस मामले में आरोपी ब्वायफ्रेंड के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

महाराष्ट्र के आईएएस अफसर अनिल कुमार गायकवाड़ के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ के बेटे पर अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया पर कथित रूप से गाड़ी से कुचलकर हत्या के प्रयास का आरोप लगा है। घटना में घायल अस्पताल में भर्ती युवती प्रिया ने ही अपना वीडियो बनाकर पोस्ट किया जिसमें उसने आईएएस अफसर के बेटे अश्वजीत पर आरोप लगाए हैं। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

युवती ने किया सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

अस्पताल में भर्ती प्रिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि उसके ब्वायफ्रेंड ने उसे जान से मारने की कोशिश की है। अश्वजीत महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के संयुक्त प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गायकवाड़ का बेटा है। अश्वजीत के साथ उसके दोस्त रोमिल पाटिल, प्रसाद पाटिल और सागर शिल्के के साथ आरोपी का ड्राइवर और बॉडीगार्ड शिवा भी थे। मुझ पर गाड़ी चढ़ाने के बाद आरोपी मुझे वहीं सड़क पर मरने के लिए छोड़कर भाग गए। हालांकि इस मामले में आईएएस अनिल गायकवाड़ बयान नहीं दे रहे हैं और वह शहर में भी नहीं हैं।

पीएम मोदी से लेकर सीएम शिंदे तक से शिकायत

पीड़िता ने अपने पोस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, शिवसेना-यूबीटी के आदित्य ठाकरे को टैग करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय मांगा है। पीड़िता ने बताया कि उसके पेट, पीठ, हाथ में गंभीर चोटें आईं और उनका दाहिना पैर भी टूट गया।