मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले में दुनिया के सबसे पांचवे प्रभावित राज्य को पीछे छोड़ दिया है। फिलहाल राज्य में पिछले 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 8 लाख के पार हो गई है। दुनिया में पेरू पांचवां सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश है। 

फिलहाल देश में महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे ज्यादा प्रभावित है और राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों ने नया रिकार्ड बनाया है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के  17433 नए मरीज सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 825739 हो गई है। फिलहाल पेरू में कोरोना के 6.50 लाख से ज्यादा मामले हैं। जबकि अकेले महाराष्ट्र राज्य में कोरोना के 8 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के 17 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आए।

जबकि इससे पहले 29 अगस्त को राज्य में कोरोना के 16867 मामले सामने आए थे। देश में कुल कोरोना मामलों में से 22 फीसदी मामले अकेले राज्य में हैं। महाराष्ट्र देश में शुरूआत से ही कोरोना संक्रमण के मामलों में अव्वल बना हुआ है।  राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 292 लोगों की मौत हुई है। वहीं इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने  वालों की संख्या 25195 पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 5,98,496 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि राज्य में 2,01,703 मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।