नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर सिटी में पान की दुकान पर सिगरेट के छल्ले उड़ा रहीं युवतियों को घूरने और गाली बकते हुए उनका वीडियो बनाने को लेकर हुए विवाद में 4 बेटियों के पिता की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना 7 अप्रैल की देर रात की है7 पुलिस ने इस प्रकरण में 2 युवतियों समेत 3 को गिरफ्तार किया है। CCTV फुटेज में हमलावर युवक के गले पर चाकूओं से वार करते हुए दिख रहे हैं। 

पान की दुकान पर हुआ झगड़ा 
नागपुर सिटी के हुड़केश्वर पुलिस थाना क्षेत्र के ज्ञानेश्वर नगर निवासी रंजीत राठौड़ (28) 4 बेटियों का पिता है। 7 अप्रैल की रात में वह महालक्ष्मी नगर में एक बीयर की शॉप पर गया था। वह मानेवाड़ा सीमेंट रोड पर एक पान की दुकान पर वह था। जहां पहले से खड़ी दाे युवतियों जयश्री पंधारे (24) और सविता सायरे (25) कपड़े खरीदने आईं थीं। दोनों वहां पर सिगरेट पीकर रंजीत राठौड़ की तरफ धुंआ निकाल रहीं थी और गाली बक रही है। रंजीत वहां उनका वीडियो बना रहा है। आरोप है कि उसने दोनों युवतियों के साथ छेड़छाड़ और अभद्र टिपण्णी की। जिसको लेकर विवाद हुआ। 

CCTV में युवक के गले पर चाकू मारते दिख रही युवती 
जयश्री ने गुस्से में ही अपने दो दोस्तो आकाश राउत और जीतू जाधव को बुला लिया। झगड़े के बार रंजीत राठौड़ अपने घर ज्ञानेश्वर नगर के लिए वहां से निकल गया था। कुछ दूर जाकर महालक्ष्मी नगर में ही वह बीयर की दुकान पर रुक गया। जहां जयश्री और उसके दोस्तों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। वहां लगे CCTV कैमरे में दिख रहा है कि जय श्री रंजीत के गले पर चाकू से हमला कर रही है। शोर शराबा होने पर आस पास के लोग जुटे तो हमलावर भाग निकले। उसके बाद पहुंची पुलिस ने घायल रंजीत को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक के मोबाइल, CCTV फुटेज से पुलिस को मिले कई महत्वपूर्ण सुराग
वरिष्ठ निरीक्षक कैलाश देशमाने ने बताया कि घटना के बाद चारों हत्यारोपी दत्तवाड़ी भाग गए थे। पुलिस ने जय श्री, सविता और आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। तलाशी के दौरान कई क्ल्यू सामने आए हैं। रंजीत के मोबाइल और CCTV फुटेज से कई महत्वपूर्ण सुबूत है। दत्तवाड़ी में तलाशी के दौरान पुलिस को एक आरोपी के फोन से ड्रग्स की तस्वीरें समेत कई आपत्तिजनक सामग्रियां मिलीं हैं। 

ये भी पढ़ें...
गोरखपुर से सपा प्रत्याशी काजल निषाद को हार्ट अटैक- जांचें आपका दिल है कितना मजबूत...