रविवार को ही राज्य में कोरोना का नए 3007 मामले सामने आए है और वहीं राज्य में 91 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। जिसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3060 हो गई है। वहीं राज्य में नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 85975 हो गई है।
मुंबई। महाराष्ट्र ने कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है। राज्य में रविवार को 3 हजार से अधिक नए केस सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 85,975 तक पहुंच गई है। जिसके बाद राज्य ने कोरोरा के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। चीन में 83,036 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
रविवार को ही राज्य में कोरोना का नए 3007 मामले सामने आए है और वहीं राज्य में 91 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। जिसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3060 हो गई है। वहीं राज्य में नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 85975 हो गई है। हालांकि राज्य में 39314 लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक हुए हैं वहीं राज्य में 43,591 मामले सक्रिय हैं। वहीं राज्य के स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि राज्य में अब तक 5,51647 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है।
वहीं राज्य में आर्थिक राजधानी मुंबई कोरोना संक्रमण का बड़ा सेंटर बना हुआ है और राजधानी में रविवार को ही कोरोना के 1421 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 61 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। मुंबई में अब तक 48,549 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं मुंबई में कुल सक्रिय केसों की संख्या 25,717 है। जबकि 21,196 लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। वहीं अकेले मुंबई में 1636 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। मुंबई में धारावी कोरोना का बड़ा हॉटस्पाट बना हुआ है और यहां अभी तक 1912 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 71 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।
तीन हजार पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
राज्य सरकार ने दावा किया है कि राज्य में 3 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं और अब तक 30 पुलिसकर्मी अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं अब राज्य सरकार ने 50 से 55 साल के पुलिसकर्मियों को राहत देते हुए उन्हें सामान्य ड्यूटी पर लगाने लगाने का फैसला किया है और 55 साल से अधिक के पुलिसकर्मियों छुट्टी पर भेजने का फैसला किया है।
Last Updated Jun 8, 2020, 2:43 PM IST