बंगाल की मुख्यमंत्री ने नमाजियों को संबोधित करते हुए कहा, 'कभी-कभी, जब सूर्य उगता है तो उसकी किरणें बहुत तीखी होती हैं लेकिन बाद में फीकी हो जाती हैं। डरें नहीं, जितनी तेजी से उन्होंने ईवीएम पर कब्जा किया था, उतनी ही तेजी से वे भाग भी जाएंगे।’  

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि बंगाल में किसी को डरने की जरूरत नहीं है।  बुधवार को ईद-उल-फितर के मौके पर केंद्र सरकार और खासकर भाजपा पर आक्रामक रुख अपनाते हुए कड़ा संदेश दिया कि ‘जो हमसे टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा।’बनर्जी ने यहां रेड रोड पर लोगों को ईद की बधाई दी । रेड रोड पर नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। 

उन्होंने नमाजियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘त्याग का नाम हिंदू और ईमान का नाम है मुसलमान, प्यार का नाम ईसाई है और बलिदान का नाम सिख है। यह हमारा प्यारा हिंदुस्तान है। हम इसकी रक्षा करेंगे।’ 

Scroll to load tweet…

उन्होंने कहा, 'डरने की जरूरत नहीं है। मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा होता है। ... कभी-कभी, जब सूर्य उगता है तो उसकी किरणें बहुत तीखी होती हैं लेकिन बाद में फीकी हो जाती हैं। डरें नहीं, जितनी तेजी से उन्होंने ईवीएम पर कब्जा किया था, उतनी ही तेजी से वे भाग भी जाएंगे।’

Scroll to load tweet…

बंगाल में टीएमसी को लोकसभा चुनाव में भाजपा के हाथों तगड़ा झटका लगा है। भाजपा ने लोकसभा चुनाव में राज्य की 42 सीटों में से 18 पर जीत दर्ज की। इसके बाद से भाजपा लगातार ममता बनर्जी पर दबाव बना रही है। भाजपा ने राज्य में ‘जय श्री राम’ को ममता के खिलाफ हथियार बनाया है। दरअसल, ममता भाजपा कार्यकताओं द्वारा लगाए जाने वाले नारे ‘जय श्री राम’ की विरोधी रही हैं। उनका आरोप है कि भगवा दल इस नारे का इस्तेमाल कर धर्म को राजनीति के साथ मिला रहा है।

पिछले कुछ हफ्तों के दौरान मुख्यमंत्री दो बार तब आपा खो बैठीं जब राज्य में कुछ स्थानों पर लोगों ने उनका काफिला गुजरने पर ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया। इससे नाराज ममता ने लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही। इस दौरान कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया। ममता के ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने वालों पर कार्रवाई करने के बाद भाजपा ने इसे अपनी बंगाल रणनीति का हिस्सा बना लिया है। पार्टी की ओर से ममता बनर्जी को 10 लाख ‘जय श्री राम’लिखे पोस्ट कार्ड भेजे जा रहे हैं।