कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने दावा किया है। राज्य सरकार उनकी जासूसी करा रही है। राज्यपाल ने कहा कि राज्य में अराजकता का माहौल है और राज्य में पिछले एक साल में कई मुद्दों पर टीएमसी सरकार की राज्यपाल के साथ तलवारें  खिंची हुई हैं। वहीं राज्यपाल ने कहा कि राज्य में अराजकता का माहौल कायम है। गौरतलब है कि पिछले साल राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को सरकारी विमान देने से मना कर दिया था। वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजभवन में रात्रि भोज में भी ममता बनर्जी नहीं पहुंची थी।


 
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि राजभवन को निगरानी में रखा गया है और इस तरह की कार्यवाही संवैधानिक संस्था की पवित्रता को कमजोर करती है उन्होंने दावा किया कि राज्य में अराजकता का माहौल है और पिछले एक साल में कई मुद्दों पर टीएमसी सरकार राजभवन को तवज्जो नहीं दे रही हैं। राज्यपाल ने कहा कि मैं आप सभी को बताना चाहूंगा कि राजभवन निगरानी में है। यह राजभवन की पवित्रता को कमज़ोर करता है। मैं इसकी पवित्रता की रक्षा के लिए सब कुछ करूंगा।

असल में राज्य में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के अच्छे रिश्ते नहीं हैं। वहीं स्वतंत्रता दिवस की रात्रि में राज्यपाल द्वारा बुलाए गए भोज से राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने किनारा किया था।  वहीं राज्य में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच छत्तीस का आंकड़ा है। राज्य में राज्य सरकार राज्यपाल को नीचा दिखाने के लिए हर संभव प्रयास करती है। पिछले दिनों राज्यपाल द्वारा राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बुलाई गई बैठक से ज्यादा के ज्यादातर कुलपतियों ने किनारा किया था। वहीं  पिछले साल राज्य सरकार ने राज्यपाल को सरकारी विमान देने से मना कर दिया था और कहा था कि वह सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल करें।