कोलकाता।  पश्चिम बंगाल में कोरोना का कहर जारी है। राज्य में अभी तक कोरोना से 3 सौ लोगों की मौत हो गई जबकि राज्य में संक्रमितों की संख्या 4,813 तक पहुंच गई है।  हालांकि इस बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में कोरोना संकट के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 277 नए मामले दर्ज किए गए।

राज्य में पिछले चौबीस घंटे में कोलकाता और उसके पड़ोसी हावड़ा जिले से दो-दो मौतें कोरोना से हुई हैं। वही दक्षिण 24 परगना, उत्तरी 24 परगना और नादिया जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है। वहीं पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,813 तक पहुंच गई है जबकि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2,736 है। वहीं दूसरी तरफ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और मध्य प्रदेश राज्यों से प्रवासी मजदूरों के पहुंचने के कारण राज्य में कोरोना के मामलों के लिए जिम्मेदार बताया।

ममता ने कहा कि राज्य में पिछले कई दिनों से संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है।  जिसका सबसे बड़ा कारण राज्य में प्रवासियों का आना है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के लिए किसी को जिम्मेदार ठहराया हो। इससे पहले ममता केन्द्र सरकार को राज्य में बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार ठहरा चुकी हैं। फिलहाल राज्य में कोलकाता में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

राजधानी कोलकाता में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 71 मामले सामने आए हैं जबकि उत्तर 24 परगना जिले में 54, हावड़ा में 23 और उत्तर दिनाजपुर जिलों में 23 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा बीरभूम में 21, पूर्वी बर्दवान में 19 , नादिया में 18, दक्षिण 24 परगना में 13, पूर्वी मेदिनीपुर में छह, पश्चिम बर्दवान में पांच, अलीपुरदुआर में चार और मुर्शीदाबाद, जलपाईगुड़ी, हुगली और बांकुराई में दो-दो मामले सामने आए हैं।