असल में राज्य की ममता बनर्जी सरकार का राज्य में विरोध हो रहा है। राज्य में ममता बनर्जी पर हिंदू विरोध होने का आरोप लगते आए हैं। पिछले दिनों ममता बनर्जी सरकार ने कई ऐसे फैसले लिए जो हिंदू वर्ग के खिलाफ है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राज्य में अगले साल होने वाले चुनाव से पहले हिंदू मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की है। असल में राज्य में ममता सरकार की मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति के कारण राज्य का हिंदू वर्ग नाराज चल रहा है। लिहाजा ममता बनर्जी ने ब्राह्मण पुजारी के लिए एक महीने का वेतन आर्थिक सहायता के तौर पर देने का ऐलान किया है। हालांकि इससे पहले ममता सरकार मुस्लिम इमामों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान कर चुकी है और इमामों को हर महीने 2500 की आर्थिक सहायता दी जा रही है जबकि ब्राह्मणों के लिए 1000 की राशि निर्धारित की है।
असल में राज्य की ममता बनर्जी सरकार का राज्य में विरोध हो रहा है। राज्य में ममता बनर्जी पर हिंदू विरोध होने का आरोप लगते आए हैं। पिछले दिनों ममता बनर्जी सरकार ने कई ऐसे फैसले लिए जो हिंदू वर्ग के खिलाफ है। लिहाजा राज्य सरकार हिंदूओं को लुभाने की कोशिश कर रही है। वहीं ममता सरकार का कहना है कि ब्राह्मण जो मंदिरों में पूजा-पाठ कराते हैं उन्हें वर्षों से कोई सहायता नहीं मिली है और इसका एक बड़ा काफी गरीब है।
लिहाजा सरकार ने उन्हें हर महीने 1 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देना का फैसला किया है। चुनाव से पहले ममता सरकार द्वारा दुर्गा पूजा से इस तरह का ऐलान को अब सवाल उठने लगे हैं। वहीं माना जा रहा है कि हिंदूओं को आर्थिक सहायता देने के बाद ममता सरकार मुस्लिमों को लुभाने के लिए बड़े ऐलान कर सकती है। हालांकि इससे पहले ममता सरकार ने प्रदेश के इमामों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान कर चुकी है। हालांकि ममता बनर्जी का कहना है कि उनके पास 8 हजार लोगों की लिस्ट है।
वहीं ममता बनर्जी का कहना है कि ब्राह्मणों को बंगला आवास योजना के तहत मकान निर्माण में भी मदद मिलेगी। वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि वक्फ बोर्ड ने प्रदेश के इमामों को आर्थिक सहायता दी थी क्योंकि समाज में उनका भी बड़ा रोल है। जानकारी के मुताबिक 2012 में ममता सरकार ने राज्य के इमामों के लिए 2500 रुपये और मुअज्जिन को 1500 रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था। हालांकि भाजपा का कहना था कि ममता बनर्जी मुस्लिम समुदाय के तुष्टिकरण का काम कर रही हैं।
Last Updated Sep 15, 2020, 1:23 PM IST