भीलवाड़ा। शहर के लोगों के लिए लिफ्ट उनकी ज़िंदगी का हिस्सा बन चुकी है।  बड़े बड़े अपार्टमेंट , मल्टीप्लेक्स हर जगह लिफ्ट आम आदमी की ज़रूरत हो चुकी है जिसे चाह कर भी हम नज़रअन्दाज़ नहीं कर सकते।अब सोचिये अचानक अगर लिफ्ट अटक जाए तो सांसे भी अटक जाती है। राजस्थान में भी इसी तरह का मामला सामने आया है। लिफ्ट में फंसने से एक युवक की खौफनाक तरीके से मौत हुई है। वह बचने की कोशिश करता रहा लेकिन पुलिस को उसकी लाश ही मिली। मामला भीलवाड़ा जिले का है।

जब लिफ्ट फंसी नही तो मौत कैसे हुई 
दरअसल भीलवाड़ा जिले के प्रताप नगर थाना इलाके से होकर गुजरने वाली आरटीओ रोड पर इस तरह का मामला सामने आया है। एक मल्टी स्टोरी भवन में लिफ्ट में फंसने से एक युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान चित्तौडगढ़ जिला निवासी विजय सिंह के रूप में हुई है। विजय अपने किसी परिचित से मिलने के लिए वहां आया था। लिफ्ट में अकेला ही था। जब लिफ्ट थमी तो उसकी लाश निकली। उसकी मौत कैसे हुई इस बारे में जाचं की जा रही है। जबकि न तो लिफ्ट की लाइट गई और न ही लिफ्ट थमी थी। पुलिस ने कहा कि हम जांच कर रहे हैं। भीलवाड़ा जिले में एक साल में इस तरह की दूसरी घटना है। जब लिफ्ट में फंसने के कारण किसी की मौत हुई है।

हर रोज़ हो रहे हैं हादसे 
उल्लेखनीय है कि पिछले दस साल में प्रदेश ही नहीं पूरे देश में मल्टी स्टोरीज भवनों का जाल बिछता जा रहा है। राजधानी जयपुर में भी चालीस से पचास मंजिल तक के भवन बन रहे हैं। इनमें एक नहीं कई लिफ्ट लगाई जाती है ताकि लोग आसानी से आ जा सकें। इसी कारण अब इस तरह के हादसे भी ज्यादा ही देखने को मिल रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें 

8 महीने लगे पापा को बताने में कि मेरी कम्पनी सेक्स एजुकेशन कंपनी है- आस्था वोहरा...