चलती ट्रेन में ही पत्नी को तीन तलाक देकर फरार हुआ शौहर

जब ट्रेन बलिया स्टेशन पर पहुंची तो उसने पत्नी को तीन पर तलाक कहा और ट्रेन से उतर गया। इससे घबराई अमीरुन उसके पीछे पीछे ट्रेन से उतर गई। स्टेशन से निकलने के बाद हैदर बहेड़ी तक आया, लेकिन उसके बाद वह लापता हो गया।
 

Share this Video
  • FB
  • Linkdin
  • Whatsapp

बलिया—उत्तर प्रदेश के बलिया में तीन तलाक को लेकर कानून बनाने के बाद भी देश में इससे जुड़ी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला बलिया सुखपुरा थाना क्षेत्र के बसन्तपुर गांव का है, जहां की रहने वाली अमीरून अपने शौहर हैदर शेख के साथ मुंबई से गांव आ रही थी कि ट्रेन में ही अचानक शौहर ने उसे तीन तलाक बोलकर मौके से फरार हो गया। उधर पति द्वारा आचानक बीच रास्ते मे तलाक देकर भाग जाने से हैरान व परेशान पत्नी सुखपुरा थाने पहुंचकर पुलिस से अपनी आप बीती बताई। स्थानीय पुलिस ने भी पीड़िता के द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है। 10 महीने बाद मुंबई से ट्रेन से अपनी पत्नी को लेकर आ रहा था। जब ट्रेन बलिया स्टेशन पर पहुंची तो उसने पत्नी को तीन पर तलाक कहा और ट्रेन से उतर गया। इससे घबराई अमीरुन उसके पीछे पीछे ट्रेन से उतर गई. स्टेशन से निकलने के बाद हैदर बहेड़ी तक आया, लेकिन उसके बाद वह लापता हो गया। कुछ देर तक उसने वहां पति को खोजा और इसके बाद रोती बिलखती हुई सुखपुरा थाने पर पहुंची। वहां अपनी आप बीती थानाध्यक्ष से बताई।

Related Video