चंडीगढ़ लोकसभा सीट कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। इस एक सीट पर एक नहीं अभी तक तीन-तीन दिग्गजों ने अपनी दावेदारी ठोक दी है और हर कोई अपना हक इस सीट पर जता रहा है। एक हफ्ते के दौरान तीन बड़े नेताओं ने इस सीट पर दावेदारी की है। पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी और अमृतसर (पूर्व) की पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू की दावेदारी के बाद अब मनीष तिवारी ने इस सीट पर अपना दावा किया है।

असल में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए चंडीगढ़ सीट दावेदारी की है। मनीष तिवारी राहुल गांधी की कोर टीम के माने जाते हैं और केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री भी रह चुके हैं। वो लुधियाना से सांसद रह चुके हैं। लेकिन इस बार तिवारी चंडीगढ़ लोकसभा सीट से अपना भाग्य आजमा चाहते हैं। हालांकि दो दिन पहले पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांगा है और इसके लिए राज्य कांग्रेस को एक पत्र भी सौंपा है। वर्तमान में यहां से बीजेपी की किरण खेर सांसद हैं। इस सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता पवन कुमार बंसल और राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले मनीष तिवारी पहले ही चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं।

चंडीगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस के भीतर ही कई गुट बन गए हैं। कांग्रेस में पवन बंसल पहले से ही इस लोकसभा सीट पर अपना दावा ठोक रहे हैं तो पूर्व संचार मंत्री और राहुल गांधी की टीम के माने जाने वाले लुधियाना से पूर्व सांसद मनीष तिवारी भी इस सीट से लड़ने की बात कर रहे हैं। लेकिन इन नेताओं की दिक्कतें अब नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने बढ़ा दी हैं। नवजोत कौर ने इस सीट पर अपना दावा ठोक कर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं।जबकि पार्टी ने अभी ये तय नहीं किया है कि किसे टिकट दिया जाएगा। एक दिन पहले ही कांग्रेस के नेताओं ने एक बैठक कर पवन बंसल प्रत्याशी के नाम पर सहमति जताई, लेकिन इसके बाद अब नवजोत कौर सिद्धू ने भी चंडीगढ़ सीट पर दावा ठोक दिया। लेकिन नेताओं के बीच टिकट की रस्साकसी में कार्यकर्ता भी उहापोह की स्थिति में है। मनीष तिवारी भी पार्टी की टिकट पर यहां से चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं।

ऐसा कहा जा रहा है कि सिद्धू इस महीने के आखिर तक उम्मीदवारी कि चिट्ठी राज्य कांग्रेस को सौंप सकती हैं। नवजोत कौर ने राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष को अपनी दावेदारी का पत्र सौंप दिया है और उन्होंने इसे आलाकमान को भेजने को कहा है। चंडीगढ़ में इस बात की चर्चा है कि कौर अगले हफ्ते राहुल गांधी से मिलकर चंडीगढ़ से टिकट की मांग करेंगी।