प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' के 48वें एपीसोड के जरिए एक बार फिर देश के नागरिकों से मुखातिब हुए। पीएम ने दो साल पहले पाकिस्तान की कायरान हरकत का जवाब देने के लिए की गई सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया और सैनिकों के पराक्रम की बात की।
प्रधानमंत्री ने 2 साल पहले भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बात करते हुए सेना के जवानों के साहस को सलाम किया। पीएम मोदी ने कहा कि पाक पर किए सार्जिकल स्ट्राइक के 2 साल पूरे होने पर देश ने 29 सितंबर को पराक्रम दिवस मनाया। मोदी ने यह भी कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक आतंक की आड़ में चलाए जा रहे प्रॉक्सी वॉर की कायराना हरकत करने वालों को दिया गया मुंह तोड़ जवाब था।
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अब यह तय हो चुका है कि हमारे सैनिक उन सबको मुंहतोड़ जवाब देंगे जो हमारे राष्ट्र में शांति और उन्नति के माहौल को नष्ट करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा शांति पसंद रहा है लेकिन देश की संप्रभुता को दांव पर लगाकर हम ऐसा बिल्कुल नहीं करेंगे.
प्रधानमंत्री ने 8 अक्टूबर को मानाए जाने वाले वायुसेना दिवस का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि "1932 में छह पायलट और 19 वायु सैनिकों के साथ एक छोटी सी शुरुआत को बढ़ाते हुए हमारी वायुसेना 21वीं सदी की सबसे साहसिक और शक्तिशाली एयरफोर्स में से एक हो चुकी है। 1965 हो, 1971 में बांग्लादेश की स्वतंत्रता की लड़ाई हो या फिर 1999 में करगिल की लड़ाई हर जगह वायु सेना ने अपना पराक्रम दिखाया है"
2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन का जिक्र करते हुए पीएम ने बताया कि सरकार दो साल तक महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाएगी, जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी। प्रधानमंत्री ने लोगों से खादी के कपड़े खरीदने की भी अपील की। स्वच्छता के प्रति महात्मा गांधी के प्रयासों को याद करते हुए पीएम ने पिछले दिनों स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम पर भी बात की।
Last Updated Sep 30, 2018, 12:12 PM IST