जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में जबरदस्त बस दुर्घटना हुई है। यहां यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई, जिसकी वजह से 35 यात्रियों की मौत हो गई है। हादसे में लगभग 20 लोग बुरी तरह घायल भी बताए जा रहे हैं।   

किश्तवाड़: यहां के केशवन इलाके में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक यात्री बस गहरे नाले में जा गिरी। बस में सवार 35 लोगों की तत्काल मौत हो गई जबकि 20 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। 

फिलहाल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। 

यह हादसा सुबह लगभग 8.40 बजे हुआ है। JK17- 6787 रजिस्ट्रेशन नंबर यह यात्री बस केशवन से किश्तवाड़ की तरफ जा रही थी। लेकिन रास्ते में सिरगवारी के पास एक गहरे गढ्ढे में लुढ़क गई। यह हादसा बेहद भयंकर होने की वजह से  दुर्घटना में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

Scroll to load tweet…

मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है।  दुर्घटना स्थल पर राहत बचाव कार्य में स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की मदद की और कई बस में फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला है। अभी दुर्घटना में मारे गए लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। 

इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किश्वाड़ में हुए हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हादसे में मरने वाले लोगों के प्रति संवेदना जाहिर करता हूं और जो घायल हैं उनके जल्द से स्वस्थ होने की कामना करता हूं। 

Scroll to load tweet…