पाकिस्तान मुर्दाबाद नारों के बीच शहीद अश्वनी की अस्थियां नर्मदा में विसर्जित

कश्मीर के  पुलवामा में आंतकी हमले में शहीद हुए जबलपुर सिहोरा तहसील के ग्राम खुड़ावल के शहीद अश्वनी की अस्थियां आज उनके पिता और बड़े भाई गुड्डा काछी ने इलाहाबाद प्रयाग में किया। इसके अलावा एक भाई और कुछ परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने जबलपुर में नर्मदा नदी ग्वारीघाट के खारी घाट में भी अस्थियों का विसर्जन किया।

Share this Video
  • FB
  • Linkdin
  • Whatsapp

कश्मीर के पुलवामा में आंतकी हमले में शहीद हुए जबलपुर सिहोरा तहसील के ग्राम खुड़ावल के शहीद अश्वनी की अस्थियां आज उनके पिता और बड़े भाई गुड्डा काछी ने इलाहाबाद प्रयाग में किया। इसके अलावा एक भाई और कुछ परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने जबलपुर में नर्मदा नदी ग्वारीघाट के खारी घाट में भी अस्थियों का विसर्जन किया।

अस्थि विसर्जन के दौरान साथ मे आई जनता ने अश्वनी अमर रहें के नारे। साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के भी नारे लगाए। जिसके बाद नर्मदा जी मे अस्थियो का विसर्जन किया गया। 

Related Video