नई दिल्ली। नोएडा पुलिस ने एक फार्म हाउस में छापा मारकर 161 युवकों व 31 युवतियों को गिरफ्तार किया है। मौके से भारी मात्रा में दूसरे राज्यों से लाई गई शराब बरामद की गई है। यह पार्टी यमुना नदी के किनारे एक्सप्रेसवे से सटे नोएडा सेक्टर 135 में  एक फॉर्महाउस पर चल रही थी। यूपी पुलिस इसे रेव पार्टी बता रही है। पुलिस पार्टी में ड्रग्स के एंगल की भी जांच कर रही है। 

यूपी पुलिस एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, इस पार्टी के युवाओं को सोशल मीडिया के जरिये बुलाया गया था। ‘सेटरडे पूल पार्टी’ के लिए प्रत्येक शख्स से 10,000 रुपये लिए गए थे। इस पार्टी के आयोजकों ने इम्पोर्टेंड एल्कोहल, हुक्का और खाने का वादा किया गया था। हालांकि लड़कियों के लिए प्रवेश मुफ्त था। 

Image may contain: 1 person, table, indoor and food

पुलिस ने आधी रात को छापा मारकर मौके से भारी मात्रा में बीयर, मादक द्रव्य, हुक्का और आपत्तिजनक वस्तु बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुध नगर वैभव कृष्ण ने बताया कि शनिवार रात सूचना मिली थी की सेक्टर 135 के पास यमुना किनारे स्थित एक फार्म हाउस में बड़ी संख्या में युवक युवतियां रेव पार्टी कर रहे हैं।

एसएसपी ने बताया कि सूचना के आधार पर एक विशेष टीम बनाकर वहां पर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान फार्म हाउस में रेव पार्टी कर रहे 161 लड़के और 31 लड़कियां पकड़ी गई है। 

Image may contain: 13 people

Image may contain: 2 people, crowd and indoor

उन्होंने बताया कि पांच आयोजकों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान दिल्ली के रहने वाले अमित त्यागी, पंकज शर्मा, अदनान अहमद, बालेश कोहली और गाजियाबाद के कपिल सिंह भाटी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि यहां पकड़े गए लोगों में ज्यादातर दिल्ली से हैं। इसके अलावा कुछ लोग हरियाणा और अन्य नोएडा से हैं। 

"

एसएसपी ने बताया कि इस गिरफ्तारी के बाद यह बात जाहिर हो गई है कि यमुना किनारे बने फार्म कई हाउसों में अवैध रूप से रात को रेव पार्टियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि अब आगे से इन फार्म हाउसों में लगातार चेकिंग की जाएगी।