नई दिल्ली। नए अध्यक्ष को लेकर ऊहापोह में फंसी कांग्रेस पार्टी आगामी दस अगस्त के बाद कभी भी नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है। कांग्रेस ने 10 अगस्त को सीडब्लूसी की बैठक बुलाई है। फिलहाल राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद अभी तक नए अध्यक्ष का नाम तय नहीं हुआ है। लेकिन पार्टी में एक धड़ा प्रियंका गांधी को नया अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहा है।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद 25 मई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि सीडब्लूसी ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया था। लेकिन राहुल गांधी ने इस पद पर न रहने की जिद पकड़ ली थी। हालांकि राहुल के इस्तीफे के बाद पार्टी में भी कई नेताओं ने इस्तीफे दिए थे।

फिलहाल कांग्रेस के मेंए अध्यक्ष चुनने के प्रक्रिया में सिर्फ 24 पूर्णकालिक सदस्य ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे। ये बैठक 10 अगस्त को कांग्रेस के दफ्तर में होगी। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में पार्टी नया अध्यक्ष चुनेगी। हालांकि अभी तक कई नामों पर चर्चा हुई है।

लेकिन पार्टी का एक धड़ा प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहा है। जबकि राहुल गांधी ये कह चुके हैं कि नया अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का होना चाहिए। वहीं पार्टी युवा को इस पद पर नियुक्त कर सकती है।

हालांकि अभी तक सुशील कुमार शिंदे, सचिन पायलट, अशोक गहलोत, एके एंटोनी, केसी वेणुगोपाल का नाम नए अध्यक्ष के तौर पर मीडिया की सुर्खियां बने हैं। लेकिन पार्टी की सीडब्लूसी में किसी भी नाम पर मुहर नहीं लगी है। हालांकि पार्टी के ज्यादातर बड़े नेता प्रियंका के पक्ष में बयान दे रहे हैं।

फिलहाल कांग्रेस के नेताओं के मुताबिक 10 अगस्त को होने वाली अहम बैठक में नए अध्यक्ष चुनने के प्रक्रिया में सिर्फ 24 पूर्णकालिक सदस्य ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे। ये भी कहा जा रहा है कि गांधी परिवार कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया में शामिल नहीं होगा। क्योंकि इसके संकेत राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने पहले ही दे दिए थे।