24 साल बाद मैनपुरी में एक मंच साथ आए मुलायम सिंह और मायावती। बसपा सुप्रीमो बोली, ‘मुलायम पीएम नरेंद्र मोदी की तरह फर्जी पिछड़े वर्ग के नहीं हैं।'
बरसों पुरानी दुश्मनी भूल कर बसपा प्रमुख मायावती और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी में शुक्रवार को एक साथ चुनावी रैली की। मायावती ने मुलायम को ‘असली नेता’बताया लेकिन पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी भी कर दी।
1995 में हुए बहुचर्चित गेस्टहाउस कांड के बाद सपा से रिश्ते तोड़ चुकीं मायावती जब रैली के लिए क्रिश्चियन कॉलेज के मैदान में पहुंचीं तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। सपा के गढ़ मैनपुरी में मायावती का स्वागत करने वालों में बड़ी संख्या सपा कार्यकर्ताओं की थी।
#WATCH Mulayam Singh Yadav, Akhilesh Yadav and Mayawati at a rally in Mainpuri pic.twitter.com/GxmG0OHyhL
— ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2019
मायावती ने मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी मुलायम सिंह को जिताने की अपील करते हुए कहा, ‘इस गठबंधन के तहत मैं मैनपुरी में खुद मुलायम के समर्थन में वोट मांगने आई हूं। जनहित में कभी-कभी हमें कुछ कठिन फैसले लेने पड़ते हैं। देश के वर्तमान हालत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।’
उन्होंने कहा ‘आप मुझसे जानना चाहेंगे कि 2 जून 1995 के गेस्टहाउस कांड के बाद भी सपा-बसपा गठबंधन कर चुनाव क्यों लड़ रहे हैं ? इस गठबंधन के तहत मैं मैनपुरी में खुद मुलायम के समर्थन में वोट मांगने आई हूं। जनहित तथा पार्टी के मूवमेंट के लिए कभी-कभी हमें कुछ कठिन फैसले लेने पड़ते हैं। देश के वर्तमान हालत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। मेरी अपील है कि पिछड़ों के वास्तविक नेता मुलायम सिंह यादव को चुनकर आप संसद भेजें। उनके उत्तराधिकारी अखिलेश यादव अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं ।’
Mayawati in Mainpuri: Desh veh aam jan-hith mein aur party ke movement ke hith mein bhi, kabhi-kabhi humen kathin faisle lene padte hain jisko aage rakh kar hi humne desh ke vartmann haalaton ke chalte hue, UP mein SP ke sath gathbandhan kar ke chunaav ladne ka faisla kiya hai. https://t.co/UfPj6ImnNF
— ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2019
मंच पर मुलायम सिंह के पहुंचने पर मायावती ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। मायावती ने कहा कि मैनपुरी के लोग मुलायम को ‘असली नेता’ मानते हैं, खासकर पिछड़े वर्ग के लोग। ‘मुलायम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह फर्जी पिछड़े वर्ग के नहीं हैं। मुलायम सिंह असली पिछड़े वर्ग के हैं, वह मोदी की तरह फर्जी पिछड़े वर्ग के नहीं हैं।’
Mayawati in Mainpuri: Isme koi sandeh nahi hai ki inhone (Mulayam) SP ke banner ke tale UP mein sabhi samaj ke logon ko apni party mein joda hai. Ye PM Modi ki tarah nakli veh farzi pichde varg ke nahi hain, Mulayam ji asli hain. janam-jaat pichde varg ke hain. pic.twitter.com/6bv3DDesdY
— ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2019
इस अवसर पर सपा सरक्षंक मुलायम सिंह यादव ने कहा, ‘बहुत दिनों के बाद हम और मायावती एक मंच पर हैं।’सपा को जिताने तथा कार्यकर्ताओं से मायावती का हमेशा सम्मान करने की अपील करते हुए मुलायम ने कहा,‘आज महिलाओं का शोषण हो रहा है। इसके लिए हमने लोकसभा में सवाल उठाया। संकल्प लिया गया कि महिलाओं का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। आज हमारी आदरणीय मायावती जी आई हैं। हम उनका स्वागत करते हैं। मैं आपके इस अहसान को कभी नहीं भूलूंगा। मायावती जी का हमेशा बहुत सम्मान करना। समय-समय पर उन्होंने हमारा साथ दिया है।’ इस अवसर पर अखिलेश यादव भी मौजूद थे ।
Last Updated Apr 19, 2019, 3:23 PM IST