)
क्या मेरठ का नाम होगा 'गोडसे नगर' ?
हर साल की तरह 15 नवंबर को शारदा रोड स्थित कार्यालय पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे का 69 वां बलिदान दिवस मनाया है। इस अवसर पर महासभा ने ‘मेरठ’ का नाम ‘गोडसे नगर’ रखने की मांग की है।
हर साल की तरह 15 नवंबर को शारदा रोड स्थित कार्यालय पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे का 69 वां बलिदान दिवस मनाया है। इस अवसर पर महासभा ने ‘मेरठ’ का नाम ‘गोडसे नगर’ रखने की मांग की है। इतना ही नहीं ‘गाज़ियाबाद’ का नाम ‘दिग्विजय नगर’ और ‘हापुड़’ का नाम ‘महंत अवैद्यनाथ’ रखने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है।