मेरठ के सपूत शहीद अजय को नम आंखों से श्रद्धांजलि
पुलवामा में आतंकियों के हाथों वीरगति को प्राप्त हुए सेना के जवान अजय को मेरठ के लोग नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। लोगों में शहीद के प्रति शोक का सैलाब देखने को मिल रहा है। उनकी शहादत पर लोग आंसू बहा रहे हैं।
शहीद अजय के शव के साथ चलने वाली यात्रा कई किलोमीटर लंबी हो गई थी। हर कोई शव यात्रा वाहन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता हुआ नजर आया।
मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के गांव बसा टिकरी के रहने वाले अजय की मौत भी पुलवामा हमले में हुई। उनका अंतिम संस्कार गांव के श्मशान में हुआ।
उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।