दीपक कुलकर्णी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने लुकआउट सर्कुलर जारी कर रखा था। वह हांगकांग में मेहुल चोकसी की एक डमी कंपनी में निदेशक है।

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को हजारों करोड़ रुपये की चपत लगाने के आरोपी मेहुल चोकसी के एक सहयोगी को कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। हांगकांग से दिल्ली आए दीपक कुलकर्णी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार सुबह पकड़ा। 

Scroll to load tweet…

एएनआई के अनुसार, दीपक हांगकांग में मेहुल चोकसी की एक डमी कंपनी में निदेशक है। ईडी ने दीपक कुलकर्णी के खिलाफ भी लुकआउट सर्कुलर जारी कर रखा था। मंगलवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों के मुताबिक,  ईडी उसे मुंबई ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी। कुलकर्णी पर संबंधित मामला मुंबई में ही दर्ज है। 

कारोबारी मेहुल चोकसी पर अपने भांजे नीरव मोदी के साथ मिलकर पीएनबी में साढ़े 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का फ्राड किया है। साल की शुरुआत में जब यह घोटाला सामने आया तब तक दोनों मामा-भांजा विदेश भाग चुके थे। इस दौरान चोकसी ने कैरेबियन द्वीप समूह के देश एंटीगा की नागरिकता खरीद ली। इसके लिए उसने करोड़ों रुपये चुकाए। भारत सरकार ने एंटीगा सरकार से भगोड़े मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की अर्जी दे रखी है। अभी तक जांच एजेंसियों मेहुल चोकसी और नीरव मोदी की करोड़ों की संपत्तियों को भी जब्त कर रखा है। 

"