एक साथ खाना भी नहीं खा सकते स्त्री-पुरुष: देवबंद के मौलाना का फतवा

अपने उलूल जुलूल फतवों और दकियानूसी के लिए बदनाम देवबंद ने एक और फतवा जारी किया है। जिसके मुताबिक शादी ब्याह या किसी भी कार्यक्रम में स्त्री पुरुष का एक साथ खड़े होकर खाना खाना नाजायज है। 

Team MyNation | Updated : Dec 20 2018, 04:35 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

अपने उलूल जुलूल फतवों और दकियानूसी के लिए बदनाम देवबंद ने एक और फतवा जारी किया है। जिसके मुताबिक शादी ब्याह या किसी भी कार्यक्रम में स्त्री पुरुष का एक साथ खड़े होकर खाना खाना नाजायज है। 
दरअसल एक शख्स ने दारुल उलूम के फतवा विभाग के मुफ्तियों की खंडपीठ से विवाह शादी के कार्यक्रम में  खाने पीने की सामूहिक व्यवस्था और उसमें मर्द और औरत के एक साथ खाना खाने तथा खड़े होकर खाना खाने को लेकर सवाल पूछे थे। 
जिसके जवाब में मुफ्तियों ने साफ तौर पर कहा की सामूहिक रूप से मर्द और औरत का एक साथ किसी भी कार्यक्रम में शामिल होकर खाना खाना सख्त हराम और गुनाह भी है। 
 

Related Video