देश के हर परिवार तक पार्टी को पहुंचाने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक बड़े अभियान की शुरुआत की है। जिसके नाम है ‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’

इस अभियान का मकसद लोकसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व पांच करोड़ घरों पर पार्टी का झंडा फहराना है। यह अभियान दो मार्च तक चलेगा। 
पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इस अभियान की औपचारिक शुरूआत की और आह्वान किया कि ‘12 फरवरी से शुरू हो रहे 'मेरा परिवार भाजपा परिवार' अभियान के अंतर्गत अपने घर पर भाजपा का झंडा और स्टीकर लगाकर, 2019 में फिर से भाजपा सरकार बनाने के लिए मोदी जी के साथ मजबूती से खड़े हों’। 

यह अभियान लोकसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में ऊर्जा भरने का प्रयास है। 

बीजेपी के इस ‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’ अभियान शुरु करने के बाद देश के अलग अलग हिस्सों से लोगों द्वारा अपने घरों पर बीजेपी का झंडा लगाकर तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं। 

बीजेपी के बड़े नेता भी झंडा लगाने में पीछे नहीं थे।

 

पूर्वोत्तर भारत में बीजेपी की बढ़ती ताकत का सबूत दिखी नगालैण्ड की यह तस्वीर

बात सिर्फ झंडे तक सीमित नहीं थी। बीजेपी नेताओं ने जहां झंडा लगाने की जगह नहीं थी, वहां स्टिकर लगाकर ‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’ अभियान के प्रति एकजुटता दिखाई। 

येदियुरप्पा ने तो अपने घर पर अपने हाथों से बीजेपी का झंडा लहराया। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में तो बच्चों में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया। 

बीजेपी ने योजना बनाई है कि वह मोदी सरकार की जन कल्याण योजनाओं-जनधन खाता, स्वच्छ भारत, मुद्रा लोन योजना, उज्ज्वला रसोई गैस योजना, इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान, बिजली पहुंचाने की सौभाग्य योजना जैसे कार्यों के माध्यम से लोगों को अपने पक्ष में जोड़ेगी। 
साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को 17 करोड़ वोट प्राप्त हुए थे। अब पार्टी पास 9.5 करोड़ सदस्यों का ब्यौरा है। जन धन बैंक खाता के कई करोड़ लाभार्थियों, मुद्रा योजना के सात करोड़ लाभार्थियों और उज्ज्वला योजना के छह करोड़ लाभार्थियों तक पार्टी पहुंचने की कोशिश कर रही है।