- विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, वायुसेना ने पाकिस्तान का हमला नाकाम करते हुए एफ-16 मार गिराया, मिग-21 की पहुंचा नुकसान, पायलट लापता।
पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने को तबाह करने से इस्लामाबाद में बेचैनी बढ़ गई है। करीब 300 आतंकियों के खात्मे से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकाने को निशाना बनाने की कोशिश की है। बुधवार सुबह हुई पाकिस्तान की इस हरकत का भारतीय वायुसेना ने तुरंत जवाब दिया। भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर दिया और पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया।
Statement by Official Spokesperson today
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) February 27, 2019
➡️ https://t.co/OEUNq7z5iY pic.twitter.com/nVkxqqjl2b
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, 'हमने विश्वसनीय सबूतों के आधार पर पाकिस्तान में जैश के ठिकानों पर हमला किया था। हमें जानकारी मिली थी कि जैश भारत में आतंकी हमला करना चाहता था। इसके खिलाफ भारत ने वायुसेना का इस्तेमाल किया था।' इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर भी मौजूद थे।
रवीश कुमार ने कहा, 'पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। हमने पाकिस्तान के प्रयास को विफल करते हुए उसके एक विमान को मार गिराया। इस दौरान हमारे एक मिग 21 बाइसन को नुकसान पहुंचा है। विमान का पायलट लापता है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि पायलट उनके कब्जे में है। हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं।'
#WATCH Raveesh Kumar, MEA: One Pakistan Air Force fighter aircraft was shot down by Indian Air Force. In this engagement, we have lost one MiG 21. Pilot is missing in action. Pakistan claims he is in their custody. We are ascertaining the facts. pic.twitter.com/Bm0nVChuzF
— ANI (@ANI) February 27, 2019
उन्होंने कहा, 'भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान एयरफोर्स के विमान का पता लगाया और तुरंत जवाब कार्रवाई की। हमारे जवानों ने पाकिस्तान एयरफोर्स के विमान को आकाश से पाकिस्तान की जमीन में नीचे गिरते देखा। इस संघर्ष में दुर्भाग्य से हमारा भी एक मिग 21 विमान नष्ट हो गया।'
इस बीच, मीडिया रिपोर्ट्स में लापता पायलट की पहचान विंग कमांडर अभिनंदन के तौर पर की गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मिग 21 बाइसन के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन लापता हैं।
Sources: IAF pilot Wing Commander Abhinandan took off in a MiG 21 Bison jet today, he is yet to return pic.twitter.com/coryHqeRsR
— ANI (@ANI) February 27, 2019
Last Updated Feb 27, 2019, 4:08 PM IST