पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जमकर बमबारी की। बताया जा रहा कि वायुसेना ने करीब 12 मिराज 2000 विमानों से पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है।

भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा पार करके आतंकवादियों के कैंपों पर हमला किया है। हमारे 12 मिराज विमानों ने मुजफ्फराबाद में बम बरसाए। खबरों के मुताबिक लगभग हजार किलो के बम गिराए गए हैं। 

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने बम बारी के कई फोटो भी ट्वीट किए हैं। जिसमें भारतीय बमों के शेल नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि भारत ने करीब 1 हजार किलो बम गिराए। इस हमले में कई आतंकी कैंप तबाह हो गए।

सूत्रों की मानें तो भारतीय वायुसेना ने मंगलवार सुबह 3.30 बजे बहुत बड़ी कार्रवाई की है. भारतीय एयरफोर्स के कई विमानों से तड़के पठानकोट एयरबेस और मध्य भारत से उड़ान भरी। मिराज 2000 विमानों ने पाकिस्तान के रडार को जाम किया इसके बाद मुजफ्फराबाद, चकोटी, बालाकोट में कई इलाकों में बम गिराए। बताया जा रहा है कि जैश के कई कैंप इस हमले में तबाह हो गए हैं।

14 फरवरी को हुए पुलवामा फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। जैश-ए-मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। आज जो कैंप तबाह किए गए हैं उसमें ज्यादातर जैश ए मोहम्मद के ही आतंकवादी ट्रेनिंग ले रहे थे।