राजस्थान में विधायक ने की नगरपालिका अध्यक्ष के साथ हाथापाई

राजस्थान के सिरोही विधायक के साथ शिवगंज नगरपालिका बैठक में हाथापाई ने जिले का राजनैतिक पारा गर्मा दिया है। गुरुवार को नगर पालिका में हंगामा उस वक्त शुरु हो गया जब निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने पालिका अध्यक्ष से किसी मुद्दे पर बहस हो गई। 

Team MyNation | Updated : Feb 02 2019, 03:55 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

राजस्थान के सिरोही विधायक के साथ शिवगंज नगरपालिका बैठक में हाथापाई ने जिले का राजनैतिक पारा गर्मा दिया है। गुरुवार को नगर पालिका में हंगामा उस वक्त शुरु हो गया जब निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने पालिका अध्यक्ष से किसी मुद्दे पर बहस हो गई। पालिक अध्यक्ष के समर्थको ने पहले तो विधायक के खिलाफ नारेबाजी की। लेकिन धीरे धीरे मामला बढ़ता देख विधायक बैठक छोड़ कर बाहर आ गए।

लेकिन विधायक का विरोध करने वाले बाहर आकर भी नारेबाजी करते रहे। इस बीच पुलिस ने काफी बचाव और मामला शांत करवाने का प्रयास किया लेकिन मामला बढ़ता चला गया। मामला बढ़ता देख विधायक वहा से जाने लगे तभी भीड़ ने उनके साथ बदसलूकी की। इस पर पुलिस ने विधायक को भी़ड़ से बचा कर बाहर निकाला। 

Related Video