श्रीनगर। करीब एक महीने के बाद बुधवार रात से कश्मीर के अनंतनाग,कुपवाड़ा, उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिलों में मोबाइल फोन की घंटियां बजनी शुरू हो गई हैं। एक दिन पहले ही घाटी के 95 टेलीफोन एक्सचेंजों में से 76 में लैंडलाइन सेवाएं बहाल कर दी गई थी और बुधवार रात से घाटी में फिर मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बहाल हो गई हैं।

राज्य में से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से टेलीफोन, मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को सरकार ने बंद कर दिया था। हालांकि सरकार ने टेलीफोन बूथ स्थापित कर आम जनता को राहत देने की कोशिश की थी। लेकिन अब एक महीने बाद राज्य के ज्यादातर हिस्सों में दूर संचार सेवाएं शुरू हो गई हैं।

अब राज्य के अनंतनाग,कुपवाड़ा, उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिलों में मोबाइल फोन की घंटियां बजनी शुरू हो गई हैं। प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के 95 टेलीफोन एक्सचेंजों में से 76 एक्सचेंजों में लैंडलाइन सेवाओं बहाल हो गई हैं और बाकी के बचे एक्सचेंजों में जल्द ही ये सेवाएं बहाल हो जाएंगी।

गौरतलब है कि पिछले महीने पांच तारीफ को केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को दो हिस्सों बांट दिया था और राज्य को मिला विशेष राज्य का दर्जा यानी अनुच्छेद 370 को हटा दिया था। जिसके बाद केन्द्र सरकार ने राज्य में सुरक्षबलों को तैनात किया था। यही नहीं राज्य के ज्यादातर नेता और अलगाववादी नेताओं को नजरबंद कर लिया था। इसके साथ ही नेताओं को श्रीनगर जाने पर प्रतिबंध लगाया था। 

लेकिन अब राज्य के हालत सामान्य हो गए हैं। अभी तक किसी आतंकी घटना की खबर नहीं आयी है। हालांकि आतंकियों ने दो आम लोगों को निशान बनाया है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किए थे। उम्मीद का जा रही है कि जल्द ही नजरबंद किए गए नेताओं को सरकार रिहा करेगी।