नई दिल्ली। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने चीन को सबक सिखाने की तैयारी कर ली है और अब सरकार ने चीन की दादागिरी खत्म करने के लिए रणनीति तैयार की है। इसके तहत अब मोदी सरकार चीन से आयात किए जाने वाले कई सामान पर भारी भरकम टैक्स लगाएगी।  मोदी सरकार इन सामान पर अगले पांच साल के लिए टैक्स लगाएगी। 

लद्दाख में चीन की साजिशों से सबक लेते हुए भारत सरकार उसे अब बड़ा झटका देने के लिए कई तरह के कड़े कदम उठाने की तैयारी में है। इसके तहत अब केन्द्र सरकार चीनी से आयात किए जाने वाले उत्पादों पर नकेल कसने की तैयारी में है। केन्द्र सरकार की रणनीती के तहत वह चीन से आयात होने वाले कुछ मेजरिंग टेप और पार्ट्स एवं कम्पोनेंट पर पांच साल के लिए टैक्स लगा रही है। जिसके बाद ये उत्पाद चीन से नहीं मंगाए जा सकेंगे। क्योंकि इनकी कीमत बहुत ज्यादा हो जाएगी और चीन इन्हें भारत को निर्यात नहीं कर सकेगा।

केन्द्र सरकार के इस फैसले के बाद देश में सस्ते चीनी माल के आयात पर अंकुश लग सकेगा। वहीं चीन को इसके चलते बड़ा नुकसान होगा और वह आर्थिक तौर पर कंगाल हो जाएगा। क्योंकि भारत के साथ दुनिया के कई देशों ने चीन के उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। गौरतलब है कि भारत-चीन नियंत्रण रेखा पर हुई हिंसक झड़प में देश के बीस बहादुर जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से ही देश में चीन के खिलाफ माहौल है और लोग चीनी माल के बहिष्कार कर रहे हैं।

इसके लिए व्यापारियों ने बहिष्कार का अभियान शुरू किया है। वहीं अब केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार चीनी आयात पर नकेल कसने की तैयारी में है। इससे के साथ ही भारत सरकार ने चीन को आर्थिक झटका देते हुए चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। चीन के 59 एप्स को मोदी सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया है। जिसके बाद चीन को बड़ा नुकसान पहुंचा है।


अगले 5 साल के लिए लगेगी एंटी डंपिंग ड्यूटी

जानकारी के मुताबिक डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमिडीज ने चीन से आयात किए जाने वाले उत्पादों पर ड्यूटी को बढ़ाने की सिफारिश की है और इसके तहत चीन से आयात होने वाले स्टील और फाइबर ग्लास मेजरिंग टेप पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाई गई है।  असल में चीन इन सामान की लगातार भारतीय बाजार में डंपिंग और इन उत्पादों की कीमत काफी कम होती हैं। जानकारी के मुताबिक अगर केन्द्र सरकार ऐसा नहीं करती है तो चीन साजिश के तहत भारतीय बाजार में अपने उत्पादों को पाट देगा।