प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर ईवीएम पर विपक्ष के सवालों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष अभी से अपनी हार के बहानों को तलाशने में जुट गया है. उन्होंने कहा कल कोलकाता में ममता बनर्जी की रैली पर सवाल खड़े किए. मोदी ने कहा कि विपक्ष के लोगों को किसी भी संस्था पर भरोसा नहीं है, तभी वो ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के कोल्हापुर के बूथ वर्कर्स से टेलीकांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. उन्होंने कहा कि विपक्ष को किसी भी संस्था पर विश्वास नहीं है और अब विपक्ष आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी हार के लिए कारणों को तलाश करने लगा है. अब विपक्ष ईवीएम को विलन बताने लगे हैं. ये सच्चाई है कि हर राजनीतिक पार्टी चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन जब कुछ दलों को जनता का आशीर्वाद मिलता तो वे परेशान हो जाते हैं. वे लोग जनता को बेवकूफ समझते हैं और इसलिए रंग बदल रहे हैं.

शनिवार को कोलकाता में ममता की रैली पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वहां मौजूद नेताओं में ज्यादातर लोग किसी ने किसी बड़े नेता के बेटे थे और कुछ नेता ऐसे भी थे जो अपने बेटे बेटियों को राजनीति में लाना चाहते हैं और उन लोगों को पर धनशक्ति है और हमारे पास जनशक्ति हैं. अब चुनाव आने वाले हैं तो विपक्षी दल ईवीएम पर सवाल उठाने लगे हैं. उन्होंने कहा कि ये गठबंधन एक अनोखा बंधन है और ये एक तरह से नामदारों का बंधन है. मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वो संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने की कोशिश करते रहते हैं.

वो जिस मंच से ये लोग लोकतंत्र बचाने की बात कर रहे थे, वहीं पर एक नेता ने बोफोर्स घोटाले की याद दिला दी. मोदी ने हाल ही में लिए गए सवर्ण आरक्षण पर लिए गए फैसले पर कहा कि इसके जरिए अवसरों के नए दरवाजे खुलेंगे और इससे किसी भी पिछड़े दलित या अनुसूचित जाति के लोगों का हक छीना नहीं जाएगा. भाजपा कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के संघर्ष से पार्टी आगे बढ़ रही है और उनकी मेहनत को देखते हुए संतोष होता है. मैं तो यही कहूंगा कि बीजेपी संगठन आधारित राजनीतिक आंदोलन है.