देश में संक्रमण के कहर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहां में कोरोना के 33,406 नये मामले दर्ज किए गए थे वहीं मई में 1,55,492 मामले सामने आए थे वहीं जून में कोरोना संक्रमण के 3,18,418 नये मामले दर्ज किए हैं।
नई दिल्ली। देश में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जून के महीने में अब तक कोरोना के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं देश में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 5.08 से ज्यादा हो गई है। जबकि महज जून के महीने में तीन लाख से ज्यादा मामला सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में जून के महीने में अब तक कोरोना के 3,18 मामले दर्ज किए हैं।देश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में दिन-ब-दिन तेजी से वृद्धि हो रही है और एक दिन में कोरोना संक्रमण के 18,552 नए मामले सामने आए हैं और इस महामारी से 384 और मरीजों की मौत हो गई है।
देश में संक्रमण के कहर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहां में कोरोना के 33,406 नये मामले दर्ज किए गए थे वहीं मई में 1,55,492 मामले सामने आए थे वहीं जून में कोरोना संक्रमण के 3,18,418 नये मामले दर्ज किए हैं। अप्रैल में कोरोना संक्रमण से 1,109 लोगों की जान गई थी जबकि मई में 4,247 और जून में 10,291 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं देश में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 5,08,953 तक पहुंच गई है। वहीं एक सप्ताह के दौरान 99 हजार मामले आए हैं।
अब तक 15,685 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। जानकारी के मुताबिक अप्रैल में रोजाना 1,114 लोग संक्रमित हो रहे थे और 37 लोगों की मौत हो रही थी। जबकि मई में रोजाना बढ़कर 5116 हो गए और 137 लोगों की मौत होने लगी। जबकि जून में रोजाना 12247 मामले सामने आने लगे और 396 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से होने लगी।
Last Updated Jun 27, 2020, 4:19 PM IST