नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस मामले नियंत्रण से बाहर जा रहे हैं और देश में कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना नए रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 40425 नए मामले सामने आए हैं वहीं एक ही दिन में 676 लोगों की मौत हुई है। माना जा रहा है बारिश और नमी के कारण भी देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ रही है। जबकि देश में देशभर में अब तक कुल 27497 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।

देश में कोरोना वायरस पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है और हर दिन रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 40425 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद देश में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1118043 तक पहुंच गया है। हालांकि देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है और पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस से 22664 मरीज ठीक हुए हैं इसके बाद देश में इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 700086 तक पहुंच गई है। 

टेस्टिंग के कारण बढ़ रहे हैं मामले

देश में कोरोना मरीजों की लगातार टेस्टिंग हो रही है और भारत में दुनियाभर तीसरे नंबर पर टेस्टिंग की जा रही है। भारत से पहले अमेरिका तथा रूस में सबसे ज्यादा टेस्टिंग की जा रही है। रविवार को ही देश में 2.56 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं और अबतक .40 करोड़ से ज्यादा टेस्ट भारत में हो चुके हैं। 

दुनिया में 1.46 करोड़ पहुंची संक्रमितों की संख्या

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1.46 करोड़ हो गया है और अब तक कोरोना वायरस की वजह से 6.08 लाख से ज्यादा लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। वहीं पूरी दुनिया में 87.35 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं।