मुंबई। महाराष्ट्र में 450 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके  बाद पुलिसकर्मियों को  क्वारंटिन कर दिया गया है। लेकिन पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं।  जानकारी के मुताबिक अकेले मुंबई में 100 से अधिक पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं।

राज्य में अब तक कोरोना के कारण चार पुलिस कर्मियों की मौत हो गई है। वहीं अब पुलिस कर्मियों के संक्रमित होने का आंकड़ा बढ़ गया है। राज्य में करीब 450 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इनमें से 48 पुलिस अधिकारी हैं जबकि 409 पुलिसकर्मी हैं। इसके बाद पुलिसकर्मियों को क्वारंटिन में भेज दिया गया है।

चौंकाने वाली बात यह है कि अब तक अकेले मुंबई में 100 से अधिक पुलिस कर्मियों में कोरोना संक्रमण मिला है वहीं कई आईपीएस अफसर और अन्य पुलिस कर्मचारियों की रिपोर्ट आनी बाकी है। हाल ही में, दक्षिण मुंबई में जेजे पुलिस स्टेशन के 12 पुलिसकर्मियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।  इससे पहले, दो पुलिस थानों में से कई पुलिस अधिकारी पॉजिटिव पाए गए थे। जबकि  धारावी में एक और शाहनगर पुलिस कर्मियों में कोरोना संक्रमण पाया गया था। राज्य में अब तक चार पुलिस कर्मियों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। जिसमें मुंबई में तीन और पुणे में एक पुलिसकर्मी शामिल है।

महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में फैल रहा है कोरोना

महाराष्ट्र में अब कोरोना वायरस ग्रामीण इलाकों की तरफ अपना पैर पसार रहा है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोनोवायरस के 16 मामले मिले हैं और यह महज दिनों के भीतर आए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष रांगे ने कहा कि इससे पहले, जिले के ग्रामीण हिस्सों में एक दिन में केवल एक या दो मामले दर्ज किए जाते थे, लेकिन पिछले दो दिनों में 16 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है और अब आंकड़ा 47 तक पहुंच गया है।

 अभी तक तक ठाणे जिले के तहत 1,278 मामले सामने आए हैं और इसमें से 33 मरीजों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार, ठाणे शहर में 412, नवी मुंबई में 348, कल्याण में 213, मीरा भायंदर में 181 और ठाणे ग्रामीण में 47 मामले सामने आए हैं।वहीं महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले सोमवार तक 14,541 पहुंच गए थे जबकि सोमवार को ही राज्य में 35 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।