नई दिल्ली। भारत में कोरोना का कहर जारी है और पिछले 24 घंटे में देश में 53,600 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 871 मरीजों की मौत हुई है। वहीं पिछले 24 दिनों में कोरोना के मामलों की संख्या 10 लाख से बढ़कर 22 लाख हो गई है। वहीं पिछले चार दिनों से लगातार प्रतिदिन 60,000 से अधिक मामले सामने आए हैं लेकिन सोमवार को मामलों की संख्या कम हो कर 53 हजार हो गई है।


जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है और अब ये संख्या बढ़कर 15 लाख से अधिक हो गई है। वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 47,745 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद देश में कोरोना संक्रमित की रिकवरी दर लगभग 70 प्रतिशत तक पहुंच गई है जबकि मृत्यु दर गिरकर लगभग 2 प्रतिशत हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 17 जुलाई को कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 10,03,832 थी और मौत का आंकड़ा 25,602 था। जबकि सात अगस्त को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20,27,074 तक पहुंच गई है। वहीं मौत का आंकड़ा 41,585 पहुंच गया। जबकि देश में 1 लाख तक मामले पहुंचने में 110 दिन लगे जबकि 2 लाख तक पहुंचने में 14 दिन लगे हैं। इसके अलावा 18 दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख तक पहुंच गई।

वहीं देश में आंध्र प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और इन राज्यों में कोरोना संक्रमण से ज्यादा लोगों की मौत भी हो रही है। इन आठ राज्यों में कोरोना महामारी से 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं देश में अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और सिक्किम ऐसे राज्य हैं जहां 5 से कम लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से गई है।