नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है। हालांकि राहत की बात ये है कि देश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 78 फीसदी तक पहुंच गई है। हालांकि चिंता की बात ये है कि देश में कोरोना संक्रमितों से से 60 फीसदी से ज्यादा महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु जैसे राज्यों में हैं। जहां कोरोना का कहर जारी है। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 92071 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 48.46 लाख हो गई है।  वहीं देश में 37.80 लाख कोरोना संक्रमित ठीक हो गए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबकि देश में कोरोना संक्रमण से 1136 और मरीजों की मौत हो गई हैं और इसके बाद देश में कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 79722 हो गई है। हालांकि देश के लिए राहत की बात ये है कि देश में संक्रमण से ठीक होने की तेज़ी से बढ़ती दर अब 78 प्रतिशत हो गई। वहीं एक दिन में 77512 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी हुई है और इसके बाद ठीक होने  वाले संक्रमितों की संख्या 2793509 हो गया है। जबकि देश में सक्रिय मरीजों की 986598 है। वहीं चिंता की बात ये है कि संक्रमण का इलाज करा रहे 60 फीसदी से अधिक मरीज पांच राज्यों में है।

देश के पांच राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में 60 फीसदी मरीज है और बाकी मरीज देश के अन्य राज्यों में हैं। देश में महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है और महाराष्ट्र में 21.9 प्रतिशत, आंध्र प्रदेश में 11.7 प्रतिशत, तमिलनाडु में 10.4 प्रतिशत, कर्नाटक में 9.5 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 6.4 प्रतिशत मरीजी हैं। वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं जबकि आंध्र प्रदेश के 9800 से अधिक नए मरीज सामने आए हैं। मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 1136 लोगों की मौत हुई है और इसमें 53 फीसदी मामले तीन राज्यों में सामने आए हैं।