हालांकि अभी संक्रमितों की संख्या के मामले में अमेरिका पहले स्थान पर है और वहां पर संक्रमितों की संख्या 1,919,43० है जबकि अमेरिका में अकेले 1,09,791लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर ब्राजील है। वहीं इसके बाद रूस , ब्रिटेन और भारत है। देश में महाराष्ट्र कोरोना का बड़ा केन्द्र बना हुआ है
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है।देश में अ्ब तक कोरोना के 2.46 लाख मामले सामने आ चुके हैं। जबकि अभी तक मरने वालों का आंकड़ा सात हजार के करीब पहुंच गया है। वहीं अभी तक देश के चार राज्यों महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात में कोरोना वायरस पचास फीसदी से ज्यादा मामले हैं। वहीं इन राज्यों में अब तक 1,60,366 मामले दर्ज किए गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 9971 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या 2,46,628 तक पहुंच गई है। वहीं देश में मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और रविवार की सुबह तक ये 6,929 तक पहुंच गई थी। वहीं जानकारी के मुतााबिक देश में अब तक 119,293 लोगो इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। देश में बढ़ रहे लगातार मामलों के बाद पिछले 48 घंटों में भारत संक्रमितों की संख्या के मामले में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।
हालांकि अभी संक्रमितों की संख्या के मामले में अमेरिका पहले स्थान पर है और वहां पर संक्रमितों की संख्या 1,919,43० है जबकि अमेरिका में अकेले 1,09,791लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर ब्राजील है। वहीं इसके बाद रूस , ब्रिटेन और भारत है। देश में महाराष्ट्र कोरोना का बड़ा केन्द्र बना हुआ है और पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2739 नए मामले सामने आए हैं और 120 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। वहीं राज्य में 2969 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है और यहां संक्रमितों की संख्या 30152 तक पहुंच गई है। जबकि दिल्ली में संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 27654 हो गई है। जबकि गुजरा में अब तक 19592 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। राजस्थान में भी कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है और 231 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।
Last Updated Jun 7, 2020, 1:12 PM IST