बच्चियों को छोड़ दो युवकों के साथ चली गई मां

2 बाइक सवार आये और मां से बात-चीत की और मां अपनी दोनों बच्चियों को छोड़कर उन दोनों के साथ बाइक पर बैठकर कहीं चली गयी और जाते वक्त बच्चियों को बस स्टॉप पर रुकने के लिए बोलकर गई। तब से अब तक वह वापिस नहीं आई। 
 

Share this Video
  • FB
  • Linkdin
  • Whatsapp

छतरपुर—मध्य प्रदेश के छतरपुर में राजनगर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां लावारिस हालत में दो नाबालिक बच्चियां मिली हैं। दोनों की उम्र 5 और 10 साल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला और परिजनों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मामला राजनगर थाने का है जहां दोनों बच्चियां मिली हैं। बच्चियों की मानें तो दोनों सुबह मां के साथ जबलपुर से राजनगर पहुंचीं थीं। और तभी 2 बाइक सवार आये और मां से बात-चीत की और मां अपनी दोनों बच्चियों को छोड़कर उन दोनों के साथ बाइक पर बैठकर कहीं चली गयी और जाते वक्त बच्चियों को बस स्टॉप पर रुकने के लिए बोलकर गई। तब से अब तक वह वापिस नहीं आई। 

Related Video