कमजोर बच्चा पैदा होने पर कर दिया घर से बाहर
Feb 9, 2019, 5:29 PM IST
मध्य प्रदेश में एक महिला का जीवन इसलिए नर्क हो गया है क्योंकि उसने लगातार बेटियों को जन्म दिया और बेटा हुआ भी तो वह बेहद कमजोर है। यह घटना है छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के मतोल गाँव की। यहां की 23 वर्षीय मन्नू अहिरवार जिसकी शादी 11 वर्ष पूर्व नाबालिगी में ग्राम धवार के किशन अहिरवार से कर दी गई थी।
मन्नू की दो बेटियां (8 वर्षिय रंजू ,2 वर्षीय संजू) हुईं। पर बेटों की चाहत रखने वाला पति उसे प्रताड़ित करने लगा कि बेटा पैदा करो वर्ना छोड़ दूँगा।
जिसके बाद पांच माह पहले उसने एक लड़के को जन्म दिया। लेकिन बदकिस्मती से वह कुपोषित पैदा हुआ। जो कि उसके पति को बर्दाश्त नहीं हुई। पहले लगातार बेटियां औऱ अब कुपोषित बच्चा पैदा होने के चलते उसके पति ने उसको धक्के मारकर घर से निकाल दिया। हालात यह हैं कि अब वे दर-दर की ठोकरें कहा रहे हैं।
मन्नू अहिरवार पिछले 1 महीने से जिला असपताल के पोषण पुनर्वास केंद्र में अपने कुपोषित बेटे का इलाज करा रही है। जिसकी हालात काफी खराब है।
पीड़ित महिला भी अपने और बच्चों का भरण-पोषण नहीं कर पा रही। फिलहाल बच्चे तो मायके में नाना नानी के यहां गुजर कर रहे हैं। माता-पिता की भी माली हालत ठीक न हो पाने की बजह से वह अपने नवासों का बमुश्किल पेट ही भर पा रहे हैं और यहां उनकी पढ़ाई लिखाई बिल्कुल बंद है।
हालांकि मन्नू ने मामले की पूरी शिकायत स्थानीय थाना पुलिस में भी की है लेकिन वहां भी कुछ नहीं हुआ जो कि अभी लंबित है और कानूनी पेंच में फंसा हुआ है।
जानकारों के मुताबिक प्रक्रिया कानूनी में वर्षो लगेंगे। लेकिन यहां इस परिवार का एक-एक पल जीना दूभर बना हुआ है। फैसला चाहे जो भी हो पर क्या इन हालातों में यह परिवार तब तक यह सब बर्दाश्त कर पायेगा।