गुना--कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में किसानों का मद्दा बहुत जोर शोर से उठाया था। इसका कांग्रेस पार्टी को चुनाव में फायदा भी मिला लेकिन सत्ता मिलने के कुछ दिन बाद ही मध्य प्रदेश में किसान यूरिया को लेकर प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए है। वहां पर तीन दिन चल रहा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।

गुना जिले में तो खाद वितरण के दौरान बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस को हंगामा कर रहे किसानों पर लाठियां भांजनी पड़ी। इन दिनों राज्य के अन्य क्षेत्रों की तरह गुना में भी खाद को लेकर मारामारी मची हुई है। सिर्फ गुना ही नही बल्कि छतरपुर जिले में भी खाद वितरण को लेकर किसानों में रोष है और उन्होंने जबरदस्त हंगामा किया।

 

दरअसल गुना के नानाखेड़ी कृषि उपज मंडी में किसान लाइन में लगकर खाद ले रहे थे। खाद बांटने में देरी की वजह से किसानों का सब्र जवाब दे गया और वो हंगामा करने लगे। हंगामा बढ़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर किसानों को खदेड़ा।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से सांसद हैं और उनके ही संसदीय क्षेत्र में किसानों को यूरिया के लिए संघर्ष करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। सिर्फ गुना ही नही बल्कि छतरपुर जिले में भी खाद को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ।  

सुबह से लंबी कतार में लगे किसानों ने देरी से नाराज होकर किसान सुविधा केंद्र के सामने नेशनल हाइवे पर ट्रैक्टरों को खड़ा कर जाम लगा दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मियों ने समझबूझ के साथ मामला शांत करवाया और जाम खुलवाया।

"

वही मध्य प्रदेश की की कांग्रेस सरकार दावा कर रही है कि केंद्र से लगातार बातचीत के बाद प्रदेश में यूरिया संकट धीरे-धीरे खत्म होने के आसार हैं। कृषि विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय ने 25 हजार मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति तत्काल किए जाने की सहमति दी है।

विभाग के मुताबिक दिसंबर में मध्य प्रदेश में अब तक करीब 2 लाख 15 हजार मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति हुई है जबकि करीब 50 हजार मीट्रिक टन यूरिया प्रदेश में पहुंचने वाला है।