लखनऊ। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स ने मुख्तार अंसारी गैंग के शातिर अपराधी और भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में शामिल एक लाख के इनामी बदमाश राकेश उर्फ हनुमान पांडेय को लखनऊ में एनकाउंटर में मार गिराया है। वह 2005 में गाजीपुर में विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी शामिल था। इसे मुख्तार अंसारी गैंग को बड़ा झटका लगा है। राज्य में योगी आदित्यनाथ सरकार ने मुख्तार अंसारी गैंग पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है और अब तक गैंग के कई शातिर अपराधियों को जेल में भेज दिया गया है और कई की कुर्की की जा चुकी है।

उत्तर प्रदेश एसटीएफ को एक बड़ी सफलता मिली है। राज्य में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में शामिल राकेश पांडेय को मुठभेड़ में मार गिराया है। उस पर एक लाख का इनाम था और वह मुख्तार अंसारी गैंग का सक्रिय सदस्य था और पुलिस को उसकी काफी अरसे से तलाश थी। लेकिन अब उसे एसटीएफ ने मार गिराया है। यूपी एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश ने बताया कि राकेश का एनकाउंटर सरोजिनीनगर थाने के पास हुआ है और बाहुबली नेता और माफिया सरगनामुख्तार अंसारी और माफिया मुन्ना बजरंगी का करीबी था। गौरतलब है कि बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या पिछले साल कर दी गई थी और बजरंगी की हत्या के बाद वह मुख्तार अंसारी गैंग का बड़ा शूटर बन गया था।

उन्होंने बताया कि राकेश पांडेय का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और उस पर राजधानी लखनऊ सहित गाजीपुर, मऊ, रायबरेली में 10 मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं। वह मऊ के कोपागंज का रहने वाला था और अजय प्रकाश सिंह उर्फ मन्ना सिंह हत्याकांड में भी उसका हाथ था।  वहीं राकेश पांडे नवंबर 2005 में गाजीपुर के मोहम्मदाबाद से भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में शामिल था। इस हमले में सात लोगों की मौत हो गई थी और भाजपा विधायक पर एके-47 से लैस आधा दर्जन बदमाशों ने घेरकर हमला किया था और 400 राउंड से भी अधिक गोलियां बरसाई थीं।