सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के नए घर के गृह प्रवेश के मौके पर यादव परिवार में फिर से दूरियां दिखी। मुलायम के साथ उनकी पत्नी और परिवार तो साथ था, लेकिन अखिलेश यादव और उनका परिवार इस मौके पर नहीं दिखा। यही नहीं उनके छोटे भाई शिवपाल यादव ने भी मुलायम के इस कार्यक्रम से दूरी बनाकर रखी। असल में मुलायम का नया घर लखनऊ के सबसे पॉश माने जाने वाले विक्रमादित्य मार्ग पर बना है। हालांकि पहले भी मुलायम इसी इलाके में सरकारी मकान पर रहते थे।

मुलायम सिंह यादव का नया पता अब 8/8 विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ होगा। हालांकि कुछ समय के लिए वह गोमतीनगर में चले गए थे। क्योंकि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगलों को खाली करने का आदेश दिया था। जिसके बाद मुलायम को विक्रमादित्य मार्ग पर मिला सरकारी बंगला खाली करना पड़ा था। लिहाजा इसके बाद मुलायम ने विक्रमादित्य मार्ग पर निजी जमीन खरीदी।

इस पर पिछले एक साल से निर्माण कार्य काम चल रहा है और इसके पूरा हो जाने के बाद मुलायम ने दूसरी पत्नी साधना और छोटी बहू अपर्णा यादव के साथ पूजा पाठकर गृह प्रवेश किया। मुलायम का ये नया बंगाल समाजवादी पार्टी मुख्यालय के ठीक सामने है। जहां वह रोज एसपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सकते हैं।

मुलायम को 5-विक्रमादित्य मार्ग पर करीब तीस साल पहले आवास आवंटित हुआ था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इसे खाली कर दिया गया। उस वक्त मुलायम राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ से बंगला खाली न कराने को लेकर भी मिले थे। जिसकी बाद में जमकर आलोचना हुई थी। चौंकाने वाला ये है कि मुलायम के गृह प्रवेश कार्यक्रम से अखिलेश यादव और उनके परिवार ने दूरी बनाकर रखी।

इसमें न तो अखिलेश यादव आए न ही उनकी पत्नी। ऐसा कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव अंतिम चरण लिए हो रहे चुनाव प्रचार में व्यस्त थे। जिसके कारण वह नहीं आ पाए। वहीं मुलायम को अपना आदर्श मानने वाले शिवपाल भी मुलायम को नए घर के प्रवेश के लिए बधाई देने नहीं आए।