एमपी पुलिस ने कत्ल का जटिल केस सुलझाया

मध्य प्रदेश के शाजापुर में बेरछा पुलिस ने अधजली लाश के रहस्य का पता लगा लिया है। इस हत्या के आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह की टीम ने मामले का पर्दाफाश किया। 
 

Share this Video
  • FB
  • Linkdin
  • Whatsapp

1 फरवरी को ग्राम घुंशी के समीप एक अधजली लाश मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। जिसकी बारीकी से जांच करने के बाद पता चला कि यह लाश आष्टा की रहने वाली वंदना सोनी नाम की महिला की है। 

अधजली लाश मिली थी जिसकी सूचना ग्राम घटिया खुर्द के चौकीदार ने बेरछा पुलिस को दी थी। वंदना सोनी मर्डर मामले में पुलिस ने हनीफा बी, उसके साथी रामचरण उर्फ गुड्डू के साथ-साथ आरोपियों को संरक्षण देने वाले उसके बचपन के साथी देवेंद्र को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही मृतका की मोबाइल एवं घटना में उपयोग होने वाले वाहन को भी जब्त किया है। 
बताया जा रहा है कि वंदना सोनी आरोपियों के मकान में किराए पर रहती थी। आए दिन उनके बीच में विवाद होता था। 

इस मामले में मकान मालिक अंसार शाह के अवैध संबंध भी एक वजह बताई जा रही है। पुलिस ने बारीकी से जांच करते हुए आरोपियों से पूछताछ की। 

तो पता चला कि मकान मालिक अंसार शाह के घरवालों ने वंदना सोनी की हत्या की साजिश रची थी। आरोपियों ने घटना को अंजाम देना कबूल लिया है। जिसके बाद बेरछा पुलिस ने आरोपों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

Related Video