मुंबई। ये खबर पड़ोसी देश पाकिस्तान की नहीं जहां पर हिंदूओं को त्योहार मनाने से हमेशा ही उनके मुस्लिम पड़ोसी रोकते हैं। बल्कि ये खबर मुंबई की है। जहां एक हिंदू फिल्म अभिनेता को उसके मुस्लिम पड़ोसी दिवाली का त्योहार मनाने से रोक रहे हैं। इसका दर्द फिल्म अभिनेता ने सोशल मीडिया में बयां किया है। हालांकि अभी तक जानकारी नहीं मिली है कि इस मामले की फिल्म अभिनेता ने पुलिस से शिकायत की है या नहीं।

जानकारी के मुताबिक फिल्म अभिनेता विश्वभानु ने सोशल मीडिया में इस दर्द को बयां किया है। जिससे मालूम चलता है कि मुंबई में मुस्लिम बाहुल्य सोसाइटी में किस तरह से हिंदूओं को दिवाली का त्योहार मनाने से रोका जा रहा है। कुछ समय पहले फिल्म अभिनेता सैफ अली खान ने इसी तरह का आरोप लगाया था कि हिंदू सोसाइटी में उन्हें किराया का फ्लैट नहीं दिया गया। उस वक्त तथाकथित लोगों ने सैफ अली खान के  पक्ष में कैंपेन चलाया था। 

फिल्म अभिनेत विश्व भानु ने अपने दर्द को सोशल मीडिया में  बयां किया है। उन्होंने लिखा है कि उनके मुस्लिम पड़ोसी उन्हें दिवाली का त्योहार मनाने से रोक रहे हैं। उन्हें दरवाजे पर रंगोली बनाने से रोका गया है और लाइटिंग करने से मना किया जा रहा है। फेसबुक पर विश्व भानु ने इस दर्द और दुख को बयां किया है। जिसको अभी तक 792 से अधिक बार शेयर किया जा चुका है, वहीं 400 से अधिक कमेंट भी आए हैं। विश्व भानु ने शिकायत भरी पोस्ट में लिखा है कि वह 'मुस्लिम सोसाइटी' में रहते हैं और उन्हें दिवाली मनाने से रोका जा रहा है।

उनका कहना है कि उनके मुस्लिम पड़ोसियों ने उनसे और उनकी पत्नी से दीये बुझाने और गेट से रंगोली मिटाने को कहा है। उन्होंने लिखा है कि इस बार भी पिछली बार की तरह हमारे पड़ोसियों ने दिया जलाने और रंगोली बनाने को लेकर हमसे तीखी बहस की है। वो हमे घर के दरवाजे के बाहर रंगोली बनाने और दिये जलाने से रोक रहे हैं। विश्व भानु कई फिल्मों में काम  कर चुके हैं। उनकी अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'स्पेशल 26', 'मर्दानी', और 'रघु रेमो' काफी चर्चित रही है।