कुंभ मेले के दौरान किन्नरों की रहस्यमय अघोर नरमुंड साधना
Jan 24, 2019, 3:46 PM IST
प्रयागराज में किन्नरों ने अपनी सबसे गोपनीय पूजा लोक कल्याण के उद्देश्य से सार्वजनिक की। जिसमें दिव्य भव्य और सुरक्षित कुंभ के कल्याण से जुड़ा हुआ अनुष्ठान किया गया।
जिसमें यह कामना की गई कि देश के कोने कोने से आने वाले श्रद्धालुओं द्धारा पुण्य की डुबकी लगाने के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि न हो और सभी कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालु सकुशल व सुरक्षित अपने घरों को पहुंचे। साथ ही उन आसुरी शक्तियों को भी आहुति दी गई जो साए की तरह मंडराती हैं।
किन्नरों ने बाकायदा यज्ञ अनुष्ठान और बलि के स्थान पर कद्दू की बलि देकर पूरी की गई।
तस्वीरों में दिख रहा है कि किस तरह पूरे श्रृंगार के साथ किन्नर इस पूजा की क्रिया को करने में जुटे हैं जो सिर्फ अर्धरात्रि को ही की जाती है।
आधी रात की जानी वाली पूजा शायद किसी इंसान ने कभी देखी हो पर इस बार किन्नरों ने यह पूजा सार्वजनिक रुप से आधी रात को संपन्न की।
श्मशान काली अघोरी की पूजा किन्नर अपने गले मे नरमुंड पहन कर जिस तरह से की। वैसे तो यह पूजा कभी किसी ने नही देखी और इस पूजा में बलि देने का प्रवधान है पर किन्नरों ने इस पूजा में अनाज और कद्दू की बलि दी और कहा कि ये समाज के हित के लिए है।
(प्रयागराज से पवनदेव की रिपोर्ट)